• Hindi News
  • National
  • Chinese Army Did Not Infiltrate, Army Sources On Reports Of Chinese Army Infiltrating Into Ladakh 

सेना ने चीन आर्मी के भारत में घुसपैठ की खबरों का खंडन किया, कहा- वे अपनी सीमा में थे

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar
फाइल फोटो।
  • कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय सीमा में 6 किमी घुसकर झंडा लहराया
  • सेना के सूत्रों ने कहा कि चीन की ओर से कोई घुसपैठ नहीं की गई

लद्दाख. भारतीय सेना ने चीन आर्मी के भारत मे घुसपैठ की खबरों का खंडन किया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेना के सूत्रों ने कहा कि चीन की ओर से कोई घुसपैठ नहीं की गई। चीनी सैनिक सिविल ड्रेस में थे, वे नागरिक वाहन से आकर डेमचोक में एलओसी पर अपनी सीमा में तैनात हो गए। 

 

इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने लद्दाख में भारतीय सीमा में 6 किलोमीटर आकर चीनी झंडा लहराया। इस दौरान लद्दाख में स्थानीय धर्मगुरु दलाई लामा का जन्मदिन मना रहे थे।

 

2016 में डोकलाम में भारत और चीन की सेनाएं आमने-सामने आ गई थीं

जून 2016 में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव बढ़ गया था। चीनी सैनिकों ने डोकलाम में सड़क बनाने की कोशिश की थी। भारतीय जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया था। यह विवाद 73 दिनों तक चला था। इसके बाद चीन ने यहां सड़क निर्माण का काम रोक दिया था। 

 

    Top Cities