scorecardresearch
 

रूस: मॉस्को के पास पावर स्टेशन में भीषण आग, 50 मीटर तक उठ रहीं लपटें

मॉस्को के पास मितशची में स्थित पॉवर स्टेशन में लगी आग से 50 मीटर ऊंची लपटों की तस्वीर सामने आ रही है. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
Russia Moscow fire
Russia Moscow fire

रूस की राजधानी मॉस्को के पास एक पावर स्टेशन में भीषण आग लग गई है. मॉस्को के पास मितशची में स्थित पॉवर स्टेशन में लगी आग से 50 मीटर ऊंची लपटों की तस्वीर सामने आ रही है. आग किस वजह से लगी है, ये अभी तक पता नहीं लग पाया है. रूसी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक इस घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं.

 

सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे हैं. जिनमें ये देखा जा सकता है कि आग कितनी भयानक है. रूस के इमरजेंसी मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि पावर स्टेशन के अंदर जो हाई प्रेशर गैस पंप है, उसमें आग लगी है. इसकी वजह से आसपास की बिल्डिंग में भी असर फैल सकता है.

घटना को देखते हुए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

अगगर इस पावर स्टेशन की बात करें तो ये 1992 से काम कर रहा है. इस स्टेशन की कैपेसिटी 1068 मेगावाट है. यहां अधिकतर प्राकृतिक गैस का ही इस्तेमाल होता है. मितशची रूस की राजधानी मॉस्को से सिर्फ 20 किमी. ही दूर है.

Advertisement
Advertisement