scorecardresearch
 

संकट में कांग्रेस, सिंधिया बोले- 7 हफ्ते हो गए, अब जल्द चुनो अध्यक्ष

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के लिए यह कठिन समय है. हमें बिना किसी देरी के पार्टी के लिए नया अध्यक्ष ढूंढना चाहिए. अभी कांग्रेस के अंदर व्यक्तिगत एजेंडा चलाने का समय नहीं है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (IANS)
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (IANS)

कई महीनों से नेतृत्वविहिन कांग्रेस में नए अध्यक्ष की मांग उठने लगी है. कांग्रेस के पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस के लिए यह कठिन समय है. हमें बिना किसी देरी के पार्टी के लिए नया अध्यक्ष ढूंढना चाहिए. अभी कांग्रेस के अंदर व्यक्तिगत एजेंडा चलाने का समय नहीं है. सामूहिक निर्णय जल्द लेना चाहिए. सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी को इस्तीफा दिए सात सप्ताह बीत चुके हैं. हमें जल्द ही एक नया अध्यक्ष चुनने की जरूरत है.

दूसरी ओर राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद पूर्व मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अध्यक्ष बनाए जाने की मांग उठने लगी है. भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर लगाए. वहीं सिंधिया समर्थक प्रदेश इकाई के सचिव सुनील तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर में राहुल गांधी से अध्यक्ष पद की कमान सिंधिया को सौंपने की मांग की गई. इस पोस्टर पर लिखा था, "हमारे देश के गौरव और मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनकी कार्यशैली के अनुरूप राष्ट्रीय नेतृत्व देने की अपील." 

Advertisement

लोकसभा चुनाव में हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद सिंधिया ने भी महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "जनादेश को स्वीकार करते हुए और जवाबदेही लेते हुए मैंने एआईसीसी महासचिव के तौर पर अपना इस्तीफा राहुल गांधी को सौंप दिया है." उन्होंने कहा, "यह जिम्मेदारी देने के लिए और हमारी पार्टी की सेवा करने का मुझे अवसर देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं."

Advertisement
Advertisement