सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Pramod Sawant arrives in Parliament with two Congress MLAs to meet Shah-Nadda

गोवा: जेपी नड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में हुए शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Sneha Baluni Updated Thu, 11 Jul 2019 05:27 PM IST
विज्ञापन
Pramod Sawant arrives in Parliament with two Congress MLAs to meet Shah-Nadda
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत - फोटो : ANI
विज्ञापन

गोवा में कांग्रेस को झटका देते हुए 10 कांग्रेसी विधायक भाजपा खेमे में चले गए हैं। ये सभी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। सभी विधायक बुधवार देर रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। 






गुरुवार को ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे। साथ में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी थे। यहां इन्होंने शाह और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की।  
विज्ञापन
विज्ञापन



भाजपा में शामिल होने के बाद कांग्रेस विधायक चंद्रकांत कावलेकर ने बुधवार को कहा कि चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके। हमारे पास कई अवसर थे, लेकिन कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच एकता की कमी से ऐसा नहीं हो सका। मुख्यमंत्री अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए हमने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।

कावलेकर ने आगे कहा कि विपक्ष का नेता होने के बावजूद मेरे निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्य नहीं हो सका। अगर हमारे क्षेत्र में विकास ही नहीं हुआ तो अगली बार लोग हमें कैसे चुनेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि कांग्रेस विधायकों के शामिल होने के बाद अब विधानसभा में हमारी संख्या बढ़कर 27 हो गई है। वे राज्य और निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए बिना शर्त के हमसे जुड़े हैं।

विज्ञापन

अब यह है विधानसभा की तस्वीर 

40 सदस्यीय विधानसभा में अब भाजपा के 27 विधायकों के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, कांग्रेस के पांच, एनसीपी व एमजीपी का एक-एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं। निर्दलीय विधायकों ने भाजपा को समर्थन दिया है।

भाजपा ने की लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस के दस विधायकों के भाजपा में शामिल होने से स्तब्ध कांग्रेस पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने वरिष्ठ नेता ए चेल्लाकुमार को राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा है। कांग्रेस के सचिव एवं पार्टी के गोवा मामलों के प्रभारी चेल्लाकुमार बुधवार की रात यहां पहुंचे और आगे की कार्रवाई तय करने के लिए पार्टी के शेष पांच विधायकों के साथ विचार-विमर्श शुरू किया।

चेल्लाकुमार ने बताया कि पार्टी आलाकमान से परामर्श लेने के बाद पांचों विधायक अपना नेता चुनने के लिए एक बैठक करेंगे। उन्होंने गोवा में बुधवार के राजनीतिक घटनाक्रम को ‘भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या किया जाना’ करार दिया। कांग्रेस 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। अब उसके विधायकों की संख्या केवल पांच रह गई है। गोवा में 15 जुलाई से विधानसभा का मानसून सत्र आरंभ हो रहा है। चेल्लाकुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा करोड़ों रुपये की पेशकश कर विपक्षी दलों के विधायकों को अपनी ओर खींच रही है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed