lifestyle
  • text

PRESENTS

sponser-logo

चाणक्य नीति: अमीरों के पास हमेशा रहती हैं ये चीजें, गरीबों के नसीब में नहीं होतीं

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / जीवन शैली / चाणक्य नीति: अमीरों के पास हमेशा रहती हैं ये चीजें, गरीबों के नसीब में नहीं होतीं

चाणक्य नीति: अमीरों के पास हमेशा रहती हैं ये चीजें, गरीबों के नसीब में नहीं होतीं

आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्या है जो धनवान लोगों के पास सदा रहता है.

    महान कूटनीतिज्ञ और चंद्रगुप्त जैसे चरवाहे की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराश कर राजा बना देने वाले गुरु चाणक्य ने जीवन से संबंधित कई पहलुओं पर नीति की बातें बताई हैं. कूटनीति का अच्छा ज्ञान होने की वजह से चाणक्य का एक नाम कौटिल्य भी था.आचार्य चाणक्य एक महान विद्वान थे. जिनकी नीतियों पर चल कर कई साम्राज्य स्थापित हुए. उसकी बनाई नीतियां आज के समय में भी बेहद प्रासंगिक हैं. और लोगों के स्वभाव के बारे में भी बताया है. उसने बताया कि धनवान लोगों के पास कुछ चीजें हमेशा रहती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्या है जो धनवान लोगों के पास सदा रहता है.

    चाणक्य ने बताया कि जिसके पास पैसा होता है दोस्त भी उसी के बनते हैं. आज के समय में भी उसका ये कथन बेहद प्रासंगिक है. यदि आपके पास धन नहीं है तो लोग आपसे दूरी बनाने लगते हैं.

    वार्डरोब में शामिल करें फ्लोरल प्रिंट, भारत के प्रमोशन में कटरीना ने भी कैरी किया ये लुक

    चाणक्य ने एक श्लोक में लिखा है कि जिसके पास धन होता है रिश्तेदार भी उसे ही भाव देते हैं, घर में उसी की बात को महत्व दिया जाता है.

    चाणक्य ने कहा कि सामाजिक रूप से वही सफल माना जाता है जिसके पास धन का अकूत भण्डार हो. जो रूपए पैसे के दम पर सबकुछ हासिल कर सके.

    जब 45°C के ऊपर जाता है पारा, तो शरीर में ये होते हैं बदलाव?

    आचार्य चाणक्य ने लिखा है कि जो व्यक्ति धन-धान्य से परिपूर्ण होता है आज के समय में उसे ही विद्वान माना गया है. ऐसे गुणों वाले इंसान की खुशामदीद करने के लिए लोग उसकी शान में झूठे कसीदे पढ़ते हैं.

    लाइफस्टाइल, खानपान, रिश्ते और धर्म से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    Tags: Lifestyle, Religion