sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

हार के बावजूद बोले भारतीय फैंस, 'WELL PLAYED TEAM INDIA'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / हार के बावजूद बोले भारतीय फैंस, 'WELL PLAYED TEAM INDIA'

हार के बावजूद बोले भारतीय फैंस, 'WELL PLAYED TEAM INDIA'

न्यूजीलैंड ने भारत को दी मात (ap)
न्यूजीलैंड ने भारत को दी मात (ap)

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के इस पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 18 रन से हराकर 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल म ...अधिक पढ़ें

    भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार गई हो लेकिन फैंस अभी भी टीम के समर्थन में खड़े हैं. मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से मात दी. मैच हारने के बाद जब टीम ग्राउंड पर आई तो फैंस ने स्टेडिंग ओवेशन देकर टीम को चीयर किया.

    सोशल मीडिया पर भी #wellplayedteamindia ट्रेंड करने लगा. फैंस ने हार के बावजूद टीम की कोशिशों की तारीफ की और कहा कि हार के बावजूद फैंस टीम के साथ हैं. इस पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया को फैंस का पूरा साथ मिला. मैच खत्म होने के बाद जब विराट कोहली पोस्ट मैच प्रेजेंटशन मैदान के लिए आए तो उन्होंने टूर्नामेंट में समर्थन के लिए फैंस को धन्यवाद कहा.

    भारतीय टीम दुनिया में जहां भी खेलती है, वहां उसके प्रशंसक अपनी टीम का हौसला बढ़ाने पहुंच ही जाते हैं, लेकिन वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के स्टेडियमों में भारतीय प्रशंसकों की तादाद कुछ ज्यादा ही नजर आती थी. हर मैच के दौरान स्टेडियम नीले रंग में रंगे नजर आते थे. भारतीय फैंस की भीड़ में विरोधी टीम के फैंस नजर ही नहीं आते थे.



    न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप के इस पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 18 रन से हराकर 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बनाई.  न्यूजीलैंड ने इस मैच में 239 रनों का स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवर में 221 रन ही बना सकी. दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 11 जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. फाइनल रविवार 14 जुलाई को लॉर्ड्स में होगा.

    सेमीफाइनल का पहला दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने रिजर्व डे यानी बुधवार को अपनी पारी शुरू की. टीम ने 46.1 ओवर में 211 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 8 विकेट पर 239 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि किसी को भी नहीं लग रहा था कि भारतीय टीम को ये लक्ष्य हासिल करने में किसी तरह की परेशानी आएगी. मगर ऐसा हुआ नहीं.

    Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, Ms dhoni, New Zealand National Cricket Team, Virat Kohli