scorecardresearch
 

कर्नाटक के सियासी संकट के बीच क्लब में योग करते नजर आए जेडीएस नेता

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता बेंगलुरु में योग करते नजर आए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने योग करते जेडीएस नेताओं की तस्वीर शेयर की है. बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में करीब 5 नेता इंस्ट्रक्टर की निगरानी में योग करते नजर आए

Advertisement
X
योग करते जेडीएस नेता (फोटो-एएनआई)
योग करते जेडीएस नेता (फोटो-एएनआई)

कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) के नेता बेंगलुरु में योग करते नजर आए. योग करते जेडीएस नेताओं की तस्वीर सामने आई है. बेंगलुरु के प्रेस्टीज गोल्फशायर क्लब में करीब 5 नेता इंस्ट्रक्टर की निगरानी में योग करते नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जेडीएस विधायकों से करीब 4 और दिनों के लिए क्लब में रहने को कहा है. राज्य में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार है.

13 विधायकों ने शनिवार को अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंपा था. इसके बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई. 13 विधायकों में से 10 कांग्रेस और 3 जेडीएस के हैं. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं. वहीं नाराज विधायकों को मनाने के लिए सत्ताधारी गठबंधन के कई मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस और जेडीएस के नेता यह आश्वासन दे रहे हैं कि सरकार इस संकट को संभाल लेगी और 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.

बुधवार को भी कर्नाटक का सियासी 'नाटक' जारी रहा. 10 बागी विधायक मुंबई के रेनिसन्स होटल में ठहरे हुए हैं, जिन्हें मनाने के लिए कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पहुंचे. लेकिन बागी विधायकों ने मुंबई पुलिस को खत लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि शिवकुमार और उनके समर्थकों से उनकी जान को खतरा है. लिहाजा जैसे ही शिवकुमार होटल के बाहर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया. उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
वहीं कर्नाटक में प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा की अगुआई में बीजेपी नेता राज्यपाल से मिले और स्थिति की जानकारी दी. गवर्नर से मिलने के बाद बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मैंने राज्यपाल को बताया कि 13 विधायक और 2 निर्दलीयों ने इस्तीफा दे दिया है. अब विधानसभा में कांग्रेस-जेडीएस के सदस्यों की संख्या 103 पहुंच गई है और हमारी 107-108 है. हमने राज्यपाल से अनुरोध किया कि वे स्पीकर को तत्काल कार्यवाही करने के लिए कहें.

कुमारस्वामी को सीएम बने रहने का अधिकार नहीं है. येदियुरप्पा ने कहा, यहां कोई राजनीतिक संकट नहीं है. यह उनका ही खड़ा किया गया है. जब उनके पास बहुमत ही नहीं है तो उन्हें सरकार चलाने का भी हक नहीं है. उन्होंने कहा, डीके शिवकुमार मुंबई जाकर बैठे हैं, इसका क्या मतलब है और हॉर्स ट्रेडिंग क्या, कांग्रेस और जेडीएस पिछले 6 महीने से खुश नहीं हैं तो हम कैसे इसके लिए जिम्मेदार हो सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement