आतंकवाद पर मोदी सरकार की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्‍तान, बना रहा यह प्‍लान, ख़ुफ़िया सूत्रों के हाथ लगा बड़ा इनपुट
Advertisement

आतंकवाद पर मोदी सरकार की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्‍तान, बना रहा यह प्‍लान, ख़ुफ़िया सूत्रों के हाथ लगा बड़ा इनपुट

ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि पाकिस्‍तान की खुफि‍या एजेंसी ISI अब पाक में मौजूद पुराने और छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को आतंकवाद बढ़ाने के लिए खड़ा करने में जुट गई है.

सूत्रों के मुताबिक़, पाकिस्‍तान 8 आतंकी संगठन को दोबारा खड़ा करने में जुटी हुई है. (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : जम्‍मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के ऑपरेशंस और आतंकवाद पर केंद्र सरकार की कड़ी कार्रवाई से पाकिस्‍तान बौखला गया है. ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से ख़बर मिली है कि पाकिस्‍तान की खुफि‍या एजेंसी ISI अब पाक में मौजूद पुराने और छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को आतंकवाद बढ़ाने के लिए खड़ा करने में जुट गई है.

सूत्रों के मुताबिक़, पाकिस्‍तान 8 आतंकी संगठन को दोबारा खड़ा करने में जुटी हुई है. ये संगठन हैं सिपाह-ए-साहबा, जैश-उल-अदल, लश्कर-ए-उमर (LeO), अल-बद्र, लश्कर-ए-झांगवी (LeJ), तहरीक-उल-मुजाहिदीन (TuM) और अल-उमर-मुजाहिदीन (AUM).

fallback

सूत्र यह भी बता रहे हैं कि जैश, लश्कर और हिजबुल के आतंकियों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्‍तान अब 8 छोटे-छोटे आतंकी संगठनों को आतंक के लिए उकसा रहा है.

Trending news