Please enable javascript.BJP Membership Drive,अमित शाह बोले- तेलंगाना, आंध्र और केरल को बीजेपी का गढ़ बनाओ - lets make andhra telanagana and kerala as stronghold of bjp says amit shah to party workers - Navbharat Times

अमित शाह बोले- तेलंगाना, आंध्र और केरल को बीजेपी का गढ़ बनाओ

भाषा | 07 Jul 2019, 11:14:50 PM

शुक्रवार को तेलंगाना में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत के मौके पर अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश को बीजेपी का गढ़ बनाएं।

हाइलाइट्स

  • अमित शाह ने पार्टी वर्कर्स से कहा- आंध्र, केरल और तेलंगाना को बीजेपी का गढ़ बनाओ
  • शाह ने कहा कि अगर राज्य इकाई ऐसा नहीं कर पाई तो वह खुद सदस्यता अभियान चलाएंगे
  • हैदराबाद में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे अमित शाह
amit shah
फाइल फोटो: अमित शाह
हैदराबाद
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों को पार्टी का गढ़ बनाने की दिशा में काम करने के लिए कहा। अमित शाह शुक्रवार को हैदराबाद में बीजेपी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे।
अमित शाह ने कहा, ‘बीजेपी ने पहले कर्नाटक में सरकार बनाई थी फिर भी हमें कहा जाता है कि बीजेपी दक्षिण में नहीं हैं। मैं इतना कहना चाहता हूं कि चाहे तेलंगाना हो, आंध्र हो या केरल हो..इन तीनों राज्यों को किसी दिन बीजेपी का गढ़ बनाना होगा। यह तेलंगाना के लोगों के लिए मुकाबला है। आपको फैसला करना है कि तेलंगाना पहले गढ़ बनेगा या आंध्र या केरल।’

पीएम मोदी ने वाराणसी में शुरू किया सदस्यता अभियान

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है। तेलंगाना में उसने 17 लोकसभा सीटों में से चार पर जीत दर्ज की। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी को 17 राज्यों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट मिले जबकि कांग्रेस को 17 राज्यों में एक भी सीट नहीं मिली। उन्होंने भरोसा जताया कि तेलंगाना में पार्टी का वोट प्रतिशत 19 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंच जाएगा। शाह ने तेलंगाना में 18 लाख नए सदस्य शामिल करने का लक्ष्य रखा, जबकि राज्य ईकाई ने 12 लाख का लक्ष्य रखा था।

उन्होंने कहा कि अगर राज्य ईकाई यह नहीं कर सकी तो वह खुद हर जिले में जाकर इस अभियान को आगे बढ़ाएंगे। शाह ने कहा, ‘मैंने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव से पूछा तो उन्होंने मुझे तेलंगाना में मौजूदा 18 लाख सदस्यों में 12 लाख नए सदस्यों को जोड़ने की योजना बताई। अगर आप (राज्य नेतृत्व) यह नहीं कर सकते तो मुझे बता दीजिए। मैं तेलंगाना में हर जिले में जाऊंगा और सदस्यता अभियान चलाऊंगा। हमें तेलंगाना में बीजेपी को मजबूत करने और 18 लाख नए सदस्य बनाने की जरूरत है।’

'हार के बाद बंट जाती हैं कई पार्टियां'

हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले विभिन्न पार्टी के नेताओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे कहते हैं कि सभी पार्टियों के नेता भगवा पार्टी में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मीडिया को बताना चाहता हूं कि सभी पार्टियों में अच्छे लोग हैं और सभी अच्छे लोग मोदी जी के नेतृत्व में एक साथ आएंगे।’ अमित शाह ने यह भी कहा, 'चुनावों में हार के बाद कई पार्टियां विभाजित हो जाती हैं क्योंकि वह व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार पर चलती हैं लेकिन बीजेपी के साथ ऐसा नहीं है।'

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'अंग्रेजी वर्णमाला ए-बी-सी-डी में ऐसा कोई अक्षर नहीं है, जिस पर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के टूटने के बाद कोई पार्टी नहीं बनी हो। कांग्रेस ‘ओ’, कांग्रेस ‘यू’ सभी (ए-बी-सी-डी...) नाम से कांग्रेस पार्टी बनी है। केवल एक हार के बाद कांग्रेस पार्टी टूट गई।' उन्होंने तेलुगू देशम पार्टी का भी जिक्र करते हुए कहा कि यह पार्टी भी टूट गई। ऐसी पार्टियां हार बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि वे व्यक्ति, परिवार और जाति के आधार पर चलती हैं।’

सदस्यता के साथ-साथ पौधरोपण और जल संरक्षण की अपील
अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लोकसभा में केवल दो सदस्य होने के लिए बीजेपी का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वे ‘परिवार नियोजन’ में यकीन रखते हैं। उन्होंने कहा कि अब स्थिति यह है कि कांग्रेस को संसद में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा तक नहीं मिला जबकि बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को गांवों में सदस्यता अभियान के दौरान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण और जल संरक्षण अभियान चलाने के लिए भी कहा है।

अमित शाह ने बीजेपी को 19 फीसदी मत देने के लिए तेलंगाना के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि पार्टी राज्य में अगली सरकार बनाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री ने शनिवार को जन संघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने में उनकी भूमिका को याद किया। उन्होंने निजाम के शासन वाले हैदराबाद राज्य का भारत संघ में विलय करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका को भी याद किया।

सदस्यता अभियान का औपचारिक रूप से शुभारंभ करने से पहले बीजेपी अध्यक्ष नजदीक के ममिदीपल्ली में एक आदिवासी परिवार के घर गए और वहां भोजन किया। इस बीच, शाह को देश में हवाईअड्डों की सुरक्षा करने में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भूमिका के बारे में भी जानकारी दी गई।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर