Please enable javascript.Nirmala Sitharaman Budget 2019 Highlights & Updates | बजटः टैक्स बढ़ने के बाद पेट्रोल 2.5 और डीजल 2.3 रुपये होगा महंगा - Navbharat Times

India Budget 2019 Live Updates: जानें, किसान से मिडल क्लास तक बजट में किसके लिए क्या

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम |
LIVE NOW
India Budget 2019 Live Updates: जानें, किसान से मिडल क्लास तक बजट में किसके लिए क्या

India Budget 2019 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया। अमीरों पर एक तरफ अधिक टैक्स का प्रस्ताव है तो मिडल क्लास को स्लैब की बजाय निवेश पर राहत दी गई है।

हाइलाइट्स

  • बजटः टैक्स बढ़ने के बाद पेट्रोल 2.5 और डीजल 2.3 रुपये होगा महंगा
    मोदी सरकार-2 के पूर्ण बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फ्यूल पर टैक्स बढ़ाने का ऐलान किया। इसके बाद पेट्रोल की कीमत 2.5 रुपये और डीजल के दाम 2.3 रुपये प्रति लीटर बढ़ जाएंगे। सीतारमण ने फ्यूल पर 2 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर सेस बढ़ाया है। इससे सरकार की आय में 28,000 करोड़ की वृद्धि होगी।
  • पी. चिदंबरम ने बजट डॉक्यूमेंट को ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में लपेटकर ले जाने पर भी तंज कसा। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि भविष्य में जब कांग्रेस का वित्त मंत्री बजट पेश करेगा तो वह डॉक्यूमेंट को आईपैड में ले जाएगा।
  • बजट भाषण को अस्पष्ट बताते हुए चिदंबरम ने पूछा, क्या कॉमिडी चल रही है
    कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण की तीखी आलोचना की है। उन्होंने इसे अबतक के सबसे अस्पष्ट बजट भाषणों में से एक बताया है। इसके अलावा उन्होंने बिना पैन कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड से आईटीआर फाइल कर सकने की घोषणा को कॉमिडी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार कभी कुछ करती है, कभी कुछ जैसे कोई कॉमिडी चल रहा हो।
  • आम बजट 2019: नैशनल रिसर्च फाउंडेशन की होगी स्थापना, ऐसे होगा काम
    आम बजट 2019 में केंद्र सरकार ने हायर एजुकेशन के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके साथ ही देश में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नैशनल रिसर्च फाउंडेशन बनाया जाएगा। इसके जरिए सभी विषयों पर रिसर्च को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक संसद से एक ऐक्ट पारित करा इसे आयोग का दर्जा दिए जाने की भी तैयारी है। इसके मुखिया खुद प्रधानमंत्री होंगे। इसे अमेरिका के नैशनल साइंस फाउंडेशन की तर्ज पर स्थापित करने की कोशिश है। हालांकि यह विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों से अलग व्यवस्था होगी।
  • पुरानी शराब वाले तंज के जवाब में बोले रेल मंत्री, शेख चिल्ली वाला बजट पेश करती थी कांग्रेस
    आम बजट 2019 को कांग्रेस ने नई बोतल में पुरानी शराब करार दिया तो अब बीजेपी ने भी उस पर इसी अंदाज में पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि हमारा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि बीते 5 सालों में हमने हर बजट में जो वादे किए, उन पर परफॉर्म भी किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो वादे करती थी, उन पर कोई यकीन नहीं करता था। इसलिए क्योंकि वे 'शेख चिल्ली की कहानी' हुआ करते थे और उन हवाई बातों पर कोई भरोसा नहीं करता था।
  • भारत अपनी अंतरिक्ष क्षमता का वाणिज्यिक लाभ पाने की दिशा में आगे बढ़ेगा, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) को यह काम सौंपा गया।
  • केंद्रीय बजट 2019 के बारे में बोलते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा- 'वित्त मंत्री रेलवे को लेकर बहुत सौम्य रही हैं। उन्होंने अगले 10 वर्षों में लगभग 50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। मैं रेलवे के संकल्प को मजबूत करने के लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं।'
  • बजट के बाद बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, संसेक्स 394.67 अंक (0.99%) जबकि निफ्टी 135.60 अंक (1.14%) टूटकर क्रमशः 39,513.39 और 11,811.15 पर बंद।
  • कस्टम ड्यूटी बढ़ी, महंगा होगा सोना, आभूषण
  • PAN नहीं है? आधार से भी ITR होगा फाइल
  • ई-कार खरीदो, टैक्स में 1.5 लाख की छूट पाओ
  • होम लोन के ब्याज पर 3.5 लाख तक छूट
  • बजट 2019 में छूट की हर जानकारी यहां
  • मध्य वर्ग से महिला तक, बजट में किसे क्या मिला
  • हमारा विजन स्पष्ट है। हम इकॉनमी के समग्र विकास की ओर बढ़ना चाहते हैं। हमने ग्रामीण इक़ॉनमी को मजबूत करने पर काम किया है। इसके अलावा हम यह भी देख रहे हैं कि कैसे शहरी जीवन को बेहतर किया जाए।- निर्मला सीतारमण
  • ग्रामीण इलाके के लिए बजट में खास ध्यान रखा गया है। शहरी इलाकों के लिए भी बजट में योजनाओं की घोषणा की गई है: निर्मला
  • बजट में बहुत तोहफा है। हर साल बैंक अकाउंट से एक करोड़ निकालने की जरूरत क्या होगी? हम ट्रांजैक्शन के खिलाफ नहीं हैं, कैश के खिलाफ हैं: वित्त मंत्री
  • बैंकों के मुश्किल हालात पर ध्यान दिया गया है। NDFC की समस्या पर ध्यान दिया गया है। एससी-एसटी और गरीबों की कल्याण की योजनाओं पर राशि बढ़ाई गई है: निर्मला
  • हमने बजट के जरिए एक बेहतर भारत बनाने की कोशिश की है। बजट में 5 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ग्रामीण भारत, शहरी भारत और युवाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। इसके अलावा समाज के सभी वर्गों को भी बजट में समाहित करने की कोशिश की गई है: वित्त मंत्री
  • बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।बजट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
  • हमने पहले ही पिछले 5 साल में अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया है। मुझे विश्वास है जब हम अपना अगला 5 साल पूरा करेंगे तो 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था होंगे: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
  • बजट 2019 की बड़ी बातेंबजट 2019 की बड़ी बातें
  • लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी बोले, बजट में कुछ नया नहीं है। पुराने वादे ही दोहराए गए हैं। नए भारत की बात कर रहे हैं, लेकिन बजट नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है। युवाओं को रोजगार के लिए कोई प्लान नहीं है।
  • यह बजट गांव, गरीब और किसान की स्थिति को बदलने वाला है। पीएम मोदी के भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के सपने को यह साकार करेगा।- देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
  • बजट से खुश नहीं शेयर बाजार। सेंसेक्स में आई अब तक 352 अंकों की गिरावट।
  • मथुरा की सांसद हेमा मालिनी बोलीं, महिला को बजट पेश करते देख गर्व हुआ। 'नारी तू नारायणी' की बात यदि देश में लोग समझ लें तो यह महिलाओं के प्रति हिंसा रुक जाएगी।
  • यह बजट देश में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने वाला है। यह भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने में मदद करेगा। इसमें पिछड़े, गरीब समेत समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
  • इलेक्ट्रिक वीइकल्स को प्रमोशन से विकास की अवधारणा बदलेगी। प्रदूषण से जंग में हम एक कदम आगे बढ़ेंगे। स्थायी विकास म़ॉडल के लिए यह बजट अहम है।- नितिन गडकरी, परिवहन मंत्री
  • नितिन गडकरी बोले, गांव से शहर तक के विकास, इन्फ्रास्ट्रक्चर से स्टार्टअप तक के सुधार और शिक्षा से इंडस्ट्री तक की बेहतरी के लिए यह बजट है।
  • यह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।- नरेंद्र मोदीयह देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है। इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवाओं को बेहतर कल मिलेगा।- नरेंद्र मोदी
  • इस बजट से मिडल क्लास के विकास की गति मिलेगी। टैक्स का ढांचा आसान होगा और इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा।- पीएम नरेंद्र मोदी
  • यह बजट 21वीं सदी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। इससे विकास की रफ्तार तेज होगी।- पीएम नरेंद्र मोदी
  • पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट देश को विश्वास दे रहा है कि दिशा और गति सही है तो लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।- पीएम नरेंद्र मोदी
  • इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, सोलर सेक्टर पर बजट में विशेष बल दिया गया है। पर्यावरण का ख्याल रखा गया है। यह बजट स्थायी विकास को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है।- पीएम नरेंद्र मोदी
  • पेट्रोल-डीजल पर अतिरिक्त सेस, बढ़ेंगी कीमतें
  • बजट पर बोले अमित शाह: निर्मला सीतारमण ने न्यू इंडिया के लिए बजट पेश किया है। यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के सपनों को साकार करने वाला है।
  • 2024 तक अब हर घर में जल, यह है प्लान
  • किसान, गांव के लिए बजट में क्या खास, जानिए
  • बजट से शेयर बाजार में कमजोर हुआ उत्साह। 300 अंकों तक की गिरावट।
  • पढ़ें: गरीबों को राहत, अब अमीरों को देना होगा और ज्यादा टैक्स
  • ई-कार खरीदो, टैक्स में 1.5 लाख की छूट पाओ
  • पीएम कर्मयोगी मानदंड स्कीम से 3 करोड़ रिटेल कारोबारियों को मिलेगी पेंशन।
  • कनेक्टिविटी पर होगा बड़ा काम। भारतमाला, सागरमाला...बिछेगा सड़कों का जाल
  • जानें, 'बही-खाता' से महिलाओं के लिए क्या-क्या निकला
  • बजट में हुए क्या-क्या बड़े ऐलान, जानिए यहां
  • जन धन खाते पर महिलाओं को 5 हजार रुपये के ओवरड्राफ्ट की सुविधा। मुद्रा स्कीम से मिलेगा 1 लाख रुपये का लोन।
  • रेल बजटः जानिए वित्त मंत्री ने क्या-क्या दिया
  • विदेशी छात्रों को लुभाने के लिए उच्च शिक्षा में 'स्टडी इन इंडिया' प्रोग्राम लाएगा केंद्र
  • बीमा सेक्टर में 100 प्रतिशत FDI का इशारा
  • बजट 2019 में टैक्स पर बड़ी बातेंबजट 2019 में टैक्स पर बड़ी बातें
  • इस साल बजटीय घाटा 3.4 फीसदी से घटकर 3.3 पर्सेंट पर आया।- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • 400 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर कंपनियों पर लगेगा 25 फीसदी का कॉर्पोरेट टैक्स।- निर्मला सीतारमण
  • पेट्रोल और डीजल पर 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस। इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा प्रोत्साहन।
  • सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर होगा 12.5 प्रतिशत।- निर्मला सीतारमण
  • मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए कुछ प्रॉडक्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में किया जाएगा इजाफा।- वित्त मंत्री
  • 5 करोड़ रुपये सालाना से अधिक आय वाले लोगों पर लगेगा 7 पर्सेंट अतिरिक्त सरचार्ज। 2 से 5 करोड़ पर है 3 पर्सेंट सरचार्ज।
  • 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले लोगों को कोई टैक्स देने की जरूरत नहीं। स्लैब में बदलाव नहीं, निवेश पर बढ़ी छूट।
  • दो से 5 करोड़ रुपये तक की आय वाले लोगों पर लगेगा 3 फीसदी का सरचार्ज।- वित्त मंत्री
  • कैश में बिजनस पेमेंट को हतोत्साहित करने के लिए लगेगा टीडीएस। बैंक से एक करोड़ रुपये की निकासी पर देना होगा 2 फीसदी टैक्स।
  • बजट में 2019 में टैक्स पर बड़ी बातेंबजट में 2019 में टैक्स पर बड़ी बातें
  • आधार कार्ड से भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न। पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी नहीं।- वित्त मंत्री
  • सस्ते घरों के लिए ब्याज पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट।- निर्मला सीतारमण
  • बजट 2019 की कुछ और बड़ी बातें।बजट 2019 की कुछ और बड़ी बातें।
  • कॉर्पोरेट टैक्स का दायरा बढ़ाया गया। 400 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी छूट।- निर्मला सीतारमण
  • अब कॉर्पोरेट टैक्स के दायरे में महज 0.7 पर्सेंट कंपनियां।
  • दृष्टिहीन लोगों के लिए 1, 2, 5 और 10 रुपये के विशेष सिक्क तैयार किए जाएंगे।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 पर्सेंट से घटकर होगा 5 फीसदी। ब्याज पर भी मिलेगी राहत।- निर्मला सीतारमण।
  • बैंकिंग क्षेत्र पर बजट 2019 की बड़ी बातें।बैंकिंग क्षेत्र पर बजट 2019 की बड़ी बातें।
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ईमानदार टैक्सपेयर्स को दिया धन्यवाद।
  • इलेक्ट्रिक कार पर अब 4 फीसदी टैक्स लगेगा। खरीददारों को मिलेगा छूट का लाभ।- वित्त मंत्री
  • बजट 2019 में महिलाओं के लिए बड़ी बातेंबजट 2019 में महिलाओं के लिए बड़ी बातें
  • डायरेक्ट टैक्स वसूली बढ़कर 11.37 लाख करोड़ रुपये हुई।- निर्मला सीतारमण
  • डायरेक्ट टैक्स वसूली में 78 पर्सेंट का इजाफा हुआ है।- निर्मला सीतारमण
  • प्रत्यक्ष कर से मिलने वाले राजस्व में बड़ा इजाफा हुआ है।- निर्मला सीतारमण
  • बजट की अहम बात: एयर इंडिया को बेचने की प्रक्रिया एक बार फिर होगी शुरू। विनिवेश पर सरकार का बड़ा फोकस।
  • भारत का बजट घाटा 5 फीसदी से भी कम।- वित्त मंत्री
  • नेत्रहीनों के लिए 5 और 10 रुपये के नए सिक्के बनेंगे।- वित्त मंत्री
  • इनकम टैक्स पर बोलने वाली हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
  • सरकार ने 2019-20 में 1 लाख 5 हजार करोड़ रुपये विनिवेश से प्राप्त करने का लक्ष्य रखा।- वित्त मंत्री
  • महिला स्वयं सहायता समूह योजना को देश के हर जिले में शुरू किया जाएगा।- वित्त मंत्री
  • महात्मा गांधी के मूल्यों से युवाओं को अवगत कराने के लिए 'गांधीपीडिया' होगा तैयार: वित्त मंत्री
  • ...हवा की ओट ले भी चिराग जलता हैः वित्त मंत्री
  • बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार अगले 5 साल में 100 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।- वित्त मंत्री
  • बीते 4 सालों में 4 लाख करोड़ रुपये के एनपीए की रिकवरी की गई है। बीते एक साल में एनपीए घटकर 1 लाख करोड़ रुपये रह गया है।- निर्मला सीतारमण
  • बजट 2019 की कुछ और बड़ी बातेंबजट 2019 की कुछ और बड़ी बातें
  • प्रवासी भारतीयों को स्वदेश वापसी के तत्काल बाद आधार कार्ड दिया जाएगा। अब तक 180 दिन करना पड़ता था इंतजार।- वित्त मंत्री
  • यूथ, ऐजुकेशन पर बड़ी बातेंयूथ, ऐजुकेशन पर बड़ी बातें
  • सार्वजनिक क्षेत्र के बैंको को ऋण संबंधी जरूरतों के लिए 70,000 करोड़ रुपये और उपलब्ध कराए जाने का प्रस्ताव।
  • उन देशों में भारतीय दूतावास स्थापित होंगे, जहां अब तक नहीं था भारत का कोई राजनयिक मिशन।- निर्मला सीतारमण।
  • खेलो इंडिया स्कीम के तहत नैशनल स्पोर्ट्स एजुकेशन बोर्ड की होगी शुरुआत। खिलाड़ियों के लिए विकास के लिए बड़ा अभियान। - वित्त मंत्री
  • सरकार 17 पर्यटन स्थलों को विश्व स्तरीय स्थलों के तौर पर विकसित कर रही है।- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
  • भारत की जल सुरक्षा और नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता। 2024 तक इस पर करेंगे काम।- वित्त मंत्री
  • उजाला योजना से हर साल 18,341 करोड़ रुपये की बचत।- वित्त मंत्री
  • पारंपरिक उत्पादों और कारीगारों को वैश्विक अर्थव्यवस्था से जोड़ने के लिए शुरू होगा मिशन।- वित्त मंत्री
  • महिलाओं के लिए 'नारी तू नारायणी' का नारा। स्वामी विवेकानंद ने कहा था महिलाओं के विकास के बिना नहीं हो सकता किसी भी देश का विकास।- निर्मला सीतारमण
  • 2 अक्टूबर, 2019 को भारत खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। पीएम मोदी का सपना होगा साकार।- वित्त मंत्री
  • यह सरकार महिला आंत्रप्रेन्योरशिप को प्रमोट कर रही है। मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत दी जा रही प्राथमिकता।- निर्मला
  • इस चुनाव में महिलाओं ने रेकॉर्ड मतदान किया। 78 महिला सांसद चुनी गई हैं, जो अपने आप में एक रेकॉर्ड है।- निर्मला सीतारमण
  • ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी एक सुनहरी कहानी है। ऐसा कोई सेक्टर नहीं है, जहां महिलाओं का अद्भुत योगदान न रहा हो।- निर्मला सीतारमण
  • 256 जिलों में जल प्रबंधन की स्थिति दयनीय। 2024 तक इनमें सुधार के लिए होगा काम।- वित्त मंत्री