बैन किए गए ऐप्स में से कुछ ऐसे ऐप्स हैं जो पिछले कुछ दिनों से प्ले स्टोर पर टॉप में थे, इनमें ज्यादा युटिलिटी बेस्ड ऐप्स हैं.. ChineseApps AliExpress
China App Ban : भारत सरकरा ने एक बार फिर से 43 चीनी ऐप्स बैन करने का ऐलान किया है. इन ऐप्स में ज्यादातर ऐसे ऐप्स ऐसे हैं जो सपोर्टिंग ऐप के तौर पर काम करते हैं.
Munchkin Match: magic home buildingConquista Online II4/7ऐप्स बैन करने के पीछे वजह ये बताई जा रही है कि ये ऐप्स भारत की सुरक्षा के लिए सही नहीं थे. डेटा प्राइवेसी को लेकर भी ये ऐप सही नहीं थे, इस वजह से सरकार इन्हें बैन कर रही है. खबर लिखे जाने तक ये ऐप स्टोर पर मौजूद हैं. क्योंकि अभी ये साफ नहीं है कि इन्हें ब्लॉक किया गया है या सिर्फ स्टोर से हटाया जाएगा.
5/7Snack Video ऐप इन दिनों गूगल प्ले स्टोर के टॉप चार्ट में था. पिछले कुछ समय से ये ज्यादा पॉपुलर हो रहा था. ये ऐप भी चीन का ही है और अब इसे बैन कर दिया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप अब भी मौजूद है. 6/743 ऐप्स बैन की लिस्ट में युटिलिटी बेस्ड ऐप्स भी हैं. इनमें ब्यूटिफिकेशन ऐप्स, लॉकर ऐप, क्लीनर ऐप और कैमरा जैसे ऐप शामिल हैं. कैम स्कैनर बैन होने के बाद इसी तरह के कई चीनी ऐप्स वापस आ चुके थे.
7/7 और पढो: आज तक »
सेना के बीच 'बच्चन पांडे': जवानों से मिलने पहुंचे अक्षय कुमार और कृति सैनन, वॉलीबाल में हाथ आजमा मैराथन को दिखाई झंडी
जैसलमेर में इन दिनों बच्चन पांडे की शूटिंग कर रहे अक्षय व कृति,सेना दिवस के अवसर पर दोनों जैसलमेर में जवानों के बीच पहुंचे | Now a days Film star Akshay Kumar And Kriti Sanon in jaisalmer for shooting of next film| Today on Army Days both meet army personal .