Please enable javascript.Akash Vijayvargiya Municipal Official Assault,PM मोदी की नाराजगी के बाद आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस दे सकती है BJP - bjp likely to served show cause notice to akash vijayvargiya - Navbharat Times

PM मोदी की नाराजगी के बाद आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस दे सकती है BJP

टाइम्स न्यूज नेटवर्क | 4 Jul 2019, 9:02 am
Subscribe

इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के कर्मचारियों की पिटाई के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी कर सकती है।

हाइलाइट्स

  • बीजेपी के 'बैटमार' विधायक आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई करने पर पीएम मोदी नाराज
  • आकाश के खिलाफ सख्त ऐक्शन की तैयारी, विधायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने की तैयारी में बीजेपी
  • सूत्रों का कहना है कि पार्टी सार्वजनिक स्थल पर दुर्व्यवहार करने पर आकाश को नोटिस दे सकती है, कार्रवाई भी संभव
आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जाहिर की नाराजगी
भोपाल
इंदौर से बीजेपी के 'बैटमार' विधायक आकाश विजयवर्गीय को नगर निगम कर्मचारियों की पिटाई करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नाराजगी जताने के बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा सकता है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी सार्वजनिक स्थल पर दुर्व्यवहार करने पर आकाश को नोटिस दे सकती है और राष्ट्रीय नेतृत्व और कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है।
राज्य पार्टी अध्यक्ष राकेश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव रामलाल, संगठन महासचिव सुहास भगत और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेताओं ने बुधवार को बैठक कर उन नेताओं के खिलाफ भी ऐक्शन लेने पर चर्चा की जिन्होंने आकाश के जेल से बाहर आने पर उनका समर्थन किया था और जश्न मनाया था। सूत्रों ने बताया है कि राज्य इकाई राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशों का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़ें: आकाश की 'बैटिंग' पर मोदी का सख्त संदेश- बेटा किसी का हो, मनमानी नहीं चलेगी

दुविधा में राज्य इकाई
पार्टी के एक सीनियर कार्यकर्ता ने बताया है, 'आकाश के जेल से छूटने के बाद बीजेपी ने इंदौर में एक बैठक कर उनकी गिरफ्तार का विरोध किया। बीजेपी राज्य अनुशासन समिति के सदस्य बाबूसिंह रघुवंशी, जिला अध्यक्ष गोपी कृष्णा नीमा, पूर्व विधायक जीतू जिराती और विधायक रमेश मंडोला समेत पार्टी के सीनियर नेता इस बैठक में शामिल थे। क्या पार्टी इन सब नेताओं को पीएम की टिप्पणी के बाद सस्पेंड कर देगी। राज्य के नेताओं के सामने यह दुविधा है।'

यह भी पढ़ें: बीजेपी नेता बोले- जमानत के बाद नहीं हुआ था स्वागत समारोह

पार्टी की कार्रवाई में भेदभाव?
एक ओर जहां आकाश को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है, बीजेपी के संचार प्रभारी अनिल सौमित्र ने उनका निलंबन वापस लेने की पार्टी से गुजारिश की है। लोकसभा चुनाव से पहले अनिल ने महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बता दिया था। एक पार्टी कार्यकर्ता ने नाराजगी जताते हुए कहा है, 'अनिल को इस साल 17 मई को निलंबित कर दिया गया। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया और फौरन पार्टी की सदस्यता 6 साल के लिए रद्द कर दी। इसी तरह के बयान प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दिए लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। आकाश की तरह प्रह्लाद, जालिम सिंह और कमल पटेल के बेटों के केस में भी राज्य इकाई चुप बैठी रही।'

आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर प्रधानमंत्री मोदी ने जाहिर की नाराजगी

कांग्रेस ने कसा तंज
हालांकि, सौमित्र पार्टी से लड़ाई के मूड में नहीं है। उन्होंने पार्टी से निलंबन वापस लेने की गुजारिश की है। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है और पार्टी के नियमों और निर्देशों का पालन करने का वादा किया है। उधर, कांग्रेस प्रवक्त नरेंद्र सिंह सलूजा ने बीजेपी पर तंज कसा है, 'यह एक हाई प्रोफाइल मामला है। हम देख रहे हैं बीजेपी पीएम की प्रतिक्रिया का कितना ध्यान रखती है। पार्टी केस को दबा देगी जैसे प्रज्ञा ठाकुर के मामले में किया गया था।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ें।
कॉमेंट लिखें

अगला लेख

Stateकी ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, अनकही और सच्ची कहानियां, सिर्फ खबरें नहीं उसका विश्लेषण भी। इन सब की जानकारी, सबसे पहले और सबसे सटीक हिंदी में देश के सबसे लोकप्रिय, सबसे भरोसेमंद Hindi Newsडिजिटल प्लेटफ़ॉर्म नवभारत टाइम्स पर