Move to Jagran APP

दिल्ली के हौज काजी में तनाव कायम, अमित शाह ने किया पुलिस कमिश्नर को तलब

इससे पहले हौज काजी इलाके में दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। बवाल के दूसरे दिन भी एक संप्रदाय के लोगों ने नारेबाजी जारी रखी।

By JP YadavEdited By: Published: Wed, 03 Jul 2019 10:22 AM (IST)Updated: Wed, 03 Jul 2019 01:00 PM (IST)
दिल्ली के हौज काजी में तनाव कायम, अमित शाह ने किया पुलिस कमिश्नर को तलब
दिल्ली के हौज काजी में तनाव कायम, अमित शाह ने किया पुलिस कमिश्नर को तलब

नई दिल्ली, जेएनएन/एएनआइ। Chandni Chowk incident: चांदनी चौक इलाके में स्थित हौज काजी दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, हालांकि सुबह कुछ लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मुद्दे को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को तलब किया और पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी।

loksabha election banner

वहीं, मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्ननर अमूल्य पटनायक (Delhi Police Commissioner Amulya Patnaik) ने कहा- मैंने हालात के बाबत उन्हें अवगत कराया है। यहां पर हालात सामान्य है और हमने इस विवाद में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

 

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाया था। उन्हें इस घटना पर फटकार लगाई गई थी। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था लेकर चर्चा भी की। वहीं, इससे पहले इस मामले में एक और शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि बुधवार सुबह मंदिर में लोंगो ने पूजा-अर्चना भी की, लेकिन यहां पर तनाव का माहौल पूर्व की तरह बरकरार है। 

यह है पूरा मामला
रविवार की रात हौज काजी के लाल कुआं इलाके में स्कूटी पार्क करने को लेकर दो संप्रदाय के लोगों में मारपीट के बाद इलाके में तनाव फैल गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर उन्मादी हिंसा की अफवाह फैलने के बाद एक संप्रदाय को लोग भड़क गए थे। बाद में उन्होंने हौज काजी थाने में प्रदर्शन के बाद लाल कुआं स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की थी। कई घरों को भी निशाना बनाया गया। जिसके बाद सोमवार को भी क्षेत्र में तनाव था।

मंगलवार को स्थिति में पहले से कुछ नरमी तो आई, लेकिन तनाव बरकरार रहा। एहतियात के तौर पर चावड़ी बाजार, अजमेरी गेट, हौजकाजी, लालकुआं नई सड़क, बल्लीमारान व आसपास के इलाके में पुलिस की भारी तैनाती की गई थी,लेकिन शरारती तत्वों की नारेबाजी और हंगामे के कारण ज्यादातर कारोबारियों ने मंगलवार को भी दुकानें नहीं खोलीं।

पुलिस को मिली हंगामे की 264 कॉल

पुलिस के मुताबिक, हौज काजी इलाके में रविवार रात से ही पुलिस को बवाल की सूचना मिलनी शुरू हो गई थी। रविवार को घटना के बाद 87 पीसीआर कॉल पुलिस को मिली थी, जबकि सोमवार को भी 177 लोगों ने पुलिस को फोन कर हंगामे की सूचना दी थी।

हौज काजी में तनाव बरकरार, नाबालिग समेत तीन धरे

हौज काजी इलाके में दो संप्रदायों के बीच झड़प के बाद मंगलवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। बवाल के दूसरे दिन भी एक संप्रदाय के लोगों ने नारेबाजी जारी रखी। इलाके में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद ज्यादातर बाजार बंद रहे। इक्का-दुक्का दुकानें कुछ देर के लिए खोली गईं। उधर, इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन को दबोचा है। बालिग आरोपित शाहगंज निवासी अनश और लाल कुआं निवासी जुबैर को जेल, जबकि नाबालिग को सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं, हंगामा और तोड़फोड़ करने के आरोप में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों पर भीड़ का फायदा उठाकर मंदिर में तोड़फोड़ का आरोप है।

पुलिस उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। हालांकि, मामला संवेदनशील होने के कारण स्थिति नियंत्रित हुए बगैर पुलिस और कड़ी कार्रवाई से बच रही है। एहतियात के तौर पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अभी भी मौके पर तैनात हैं। पूरे इलाके में सुरक्षा के लिए पांच कंपनी अर्धसैनिक बल के जवानों के अलावा मध्य और उत्तरी जिले की पुलिस और पैरा मिलिटरी के जवानों को भी लगाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.