बिग बैश फाइनल्स का पहला मुकाबला मार्नस लाबुशेन की टीम और राशिद खान की टीम के बीच खेला जाएगा। BBL10 BBL10Finals SydneySixers PerthScorchers SydneyThunder BrisbaneHeat AdelaideStrikers
सिडनी सिक्सर्स, पर्थ स्कॉर्चर्स, सिडनी थंडर, ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने फाइनल्स में अपना स्थान पक्का किया। होबार्ट हरिकेंस, ग्लेन मैक्सवेल की टीम मेलबर्न स्टार्स और एरॉन फिंच की टीम मेलबर्न रेनेगेड्स क्रमश: छठे, सातवें और आठवें स्थान पर रही।
'एक लड़की को पिलाना चाहता था जहर', देखें उन्नाव केस के बड़े खुलासे
उन्नाव में दलित परिवार की दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्य आरोपी का नाम विनय उर्फ लंबू है. वहीं दूसरा आरोपी विनय का दोस्त है जो नाबालिग है. पुलिस ने बताया कि विनय एक लड़की से प्रेम करता था. उसने उसके सामने प्रस्ताव भी रखा था. लेकिन उसने ठुकरा दिया.