महाराष्ट्र के तटीय कोंकण क्षेत्र में लगातार बारिश के बाद रत्नागिरि जिले में स्थित तिवरे बांध टूटने से निचले इलाकों के गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इससे 9 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 24 लापता बताए जा रहे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारी बारिश के बाद रत्नागिरि जिले के तिवारे बांध में मंगलवार (2 जुलाई) रात दरार आ गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब तक 9 शव बरामद कर लिए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 24 लोग अब भी लापता हैं।

12 मकान बहे: अधिकारियों के मुताबिक, तिवरे बांध टूटने से निचले इलाके के 7 गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। वहीं, पानी में करीब 12 मकान बह गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बचाव व राहत अभियान जारी है। जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस और स्थानीय वॉलंटियर मौके पर पहुंचे चुके हैं। वहीं, लोगों की मदद के लिए राहत व बचाव अभियान चला रहे हैं।

महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ा: बता दें कि बारिश के कारण पूरा महाराष्ट्र बेहाल है। हालात ऐसे हैं कि मंगलवार को पूरे राज्य में 39 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सिर्फ मुंबई में ही 23 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। गौरतलब है कि मुंबई में अब तक हुई भारी बारिश ने 2005 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट बुरी तरह प्रभावित हो गया है।

National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 03 July 2019: बिहार की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, जुलाई के शुरुआती 2 दिन के दौरान मुंबई में 375 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई, जो 1974 में जुलाई महीने में 24 घंटे हुई बारिश से ज्यादा है। भारी बारिश की वजह से मुंबई में जगह-जगह पानी भर गया है। वहीं, कई इलाकों में दीवारें ढह गई हैं। इन हादसों में 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।