scorecardresearch
 

जिस बिल्डिंग के लिए आकाश ने अफसर को पीटा, उसे 2 जुलाई को गिराएगा निगम

अप्रैल 2018 में इमारत मालिक को निगम अधिकारियों ने जर्जर हो चुकी फ्लोर हटाने या खाली करने के लिए कहा था. यह फ्लोर बेहद खराब हालत में थी. अगर मालिक द्वारा फ्लोर खाली नहीं की गई तो निगम द्वारा बिल्डिंग सील कर दी जाएगी.

Advertisement
X
पुलिस सुरक्षा में बिल्डिंग गिराएगा निगमो
पुलिस सुरक्षा में बिल्डिंग गिराएगा निगमो

इंदौर में जर्जर हो चुकी इमारत का फ्लोर गिराने 26 जून को जब निगम अधिकारी पहुंचे तो स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद निगम अधिकारियों द्वारा बिल्डिंग गिराने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी. अब मंगलवार को दोबारा निगम अधिकारी जर्जर हो चुकी उसी इमारत गिराने जाएंगे.

ANI को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, अप्रैल 2018 में इमारत मालिक को निगम अधिकारियों ने जर्जर हो चुका फ्लोर हटाने या खाली करने के लिए कहा था. यह फ्लोर बेहद खराब हालत में था. अगर मालिक द्वारा फ्लोर खाली नहीं किया गया तो निगम द्वारा बिल्डिंग सील कर दी जाएगी.

इंदौर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर आशीष सिंह ने ANI से बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग की हालत बहुत खराब हो चुकी है. मॉनसून के सीजन में हम उस बिल्डिंग में किसी को रहने की अनुमति नहीं दे सकते, क्योंकि वह कभी भी गिर सकती है. इससे प्रॉपर्टी और जान का नुकसान हो सकता है. मंगलवार को पुलिस प्रोटेक्शन के साथ बिल्डिंग गिराई जाएगी.

किसी भी प्रकार की कानून-व्यवस्था में परेशानी के सवाल पर आशीष सिंह ने कहा कि हमने जिला प्रशासन और पुलिस से संपर्क कर लिया है. हम सभी प्रकार के हालातों से निपटने के लिए तैयार हैं. यह लोगों की जान से संबंधित मामला है.

Advertisement

आशीष सिंह से जब पूछा गया कि अगर दोबारा आकाश विजयवर्गीय और उनके समर्थकों द्वारा दखलअंदाजी की गई तो उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में किसी ने भी दखलअंदाजी करने की कोशिश की और बिल्डिंग ढहाने के बीच में आया तो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. आशीष ने कहा कि आकाश विजयवर्गीय की मुझसे कोई बात नहीं हुई. पिछले साल भी हमने कई बिल्डिंग गिराई थीं. इस साल भी 26 बिल्डिंगों को ढहाने की घोषणा की है. इसमें से 10 बिल्डिंग अभी तक गिराई जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement