scorecardresearch
 

दिल्ली में लूट की साजिश विफल, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक को दबोचा

दिल्ली पुलिस ने अक्षरधाम के खेलगांव रेजिडेंसियल कॉम्प्लेक्स इलाके से पुलिस ने हथियार के साथ लूट की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में बैठे मोहम्मद रेहान को हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक चित्र
प्रतीकात्मक चित्र

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में लूट की बढ़ती घटनाओं के कारण चौतरफा आलोचना झेल रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में बैठे एक बदमाश को अक्षरधाम इलाके से हल्की मुठभेड़ के बाद हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश का नाम मोहम्मद रेहान बताया जाता है. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मोरादाबाद निवासी रेहान सुभाष विहार के भजनपुरा में रहता है.

जानकारी के अनुसार रेहान शुक्रवार को अपने साथियों के साथ अक्षरधाम के खेलगांव रेजिडेंसियल कॉम्प्लेक्स इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था. गिरफ्तारी के पहले पुलिस और आरोपी के बीच गोलीबारी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस के अनुसार सशस्त्र लूट की 8 घटनाओं में वांछित मोहम्मद मुजीब को 15 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था.

मुजीब ने गिरफ्तारी के बाद रेहान और अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. शुक्रवार को सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ लूट की साजिश रच रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने खेलगांव आवासीय कॉम्प्लेक्स पहुंची. पुलिस ने उससे सरेंडर करने को कहा तो उसने टीम पर फायर झोंक दिया. रेहान ने दो राउंड फायरिंग की.

Advertisement

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान रेहान के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को उपचार के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया. उसके पास से 7.65 एमएम पिस्टल, दो खाली और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने रेहान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

For latest update on mobile SMS to 52424 for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply!!

Advertisement
Advertisement