• text

PRESENTS

sponser-logo
अब भाइयों की ज़िद से बंटवारे की कगार पर Godrej
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / अब भाइयों की ज़िद से बंटवारे की कगार पर Godrej

अब भाइयों की ज़िद से बंटवारे की कगार पर Godrej

आदी गोदरेज
आदी गोदरेज

भारत के अमीर घरानों में से एक गोदरेज घराने में बंटवारे की तैयारी हो रही है. गोदरेज परिवार के पास हजारों करोड़ रुपये की ...अधिक पढ़ें

    भारत के अमीर बिजनेस घरानों में से एक गोदरेज में भी बंटवारे की तैयारी हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की विखरोली जमीन के बंटवारे को लेकर अब गोदरेज ऐंड बॉयस के चेयरमैन जमशीद गोदरेज, जेएम फाइनेंशि‍यल से जुड़े दिग्गज इनवेस्टमेंट बैंकर निमेश कंपनी और एजेबी पार्टर्नस के वकील जिया मोदी की सलाह ले रहे हैं. गोदरेज ने ताला बनाने से अपना कारोबार शुरू किया और गोदरेज की एक कंपनी ने साल 2008 में चंद्रयान 1 के लिए लॉन्च वीइकल और ल्यूनर ऑर्बिटर भी बनाए.

    बता दें कि गोदरेज परिवार के पास हजारों करोड़ रुपये की जमीनें और कई इंडस्ट्री में हिस्सेदारी है. मुंबई में सबसे ज्यादा जमीन गोदरेज परिवार के पास ही है. साबुन से लेकर एयरोस्पेस बिजनेस में सक्रिय इस ग्रुप को कंट्रोल करने वाले गोदरेज परिवार में भविष्य की कारोबारी रणनीति को लेकर मतभेद हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार ने कारोबार में हिस्सेदारी के पुनर्गठन के लिए कई सलाहकारों और टॉप लॉ फर्म की सेवाएं ली हुई हैं.

    ये भी पढ़ें: 4 महीने बाद बदल जाएगा आपका ड्राइविंग लाइसेंस, ये है वजह

    गोदरेज परिवार में भविष्य की कारोबारी रणनीति को लेकर मतभेद उभर रहे हैं. साथ ही, इनकी मुख्य कंपनी गोदरेज एंड बॉएस के कुछ ज़मीनों के डिवेलपमेंट पर भी जमशेद गोदरेज और चचेरे भाइयों, आदि व नादिर गोदरेज की अलग-अलग सोच सामने आ रही है. परिवार के सदस्यों में इन्हीं मतभेदों पर कुछ फैमिली अग्रीमेंट्स में बदलाव के तरीके तलाशे जा रहे हैं.



    इस वजह से हो रहा है परिवार में विवाद- परिवार में खासकर इसको लेकर कुछ मतभेद हैं कि जमीनों का विकास किस तरह से किया जाए. जमशीद गोदरेज का परिवार चाहता है कि जमीन पर बहुत ज्यादा रियल एस्टेट विकास न किया जाए, लेकिन आदि और नादिर गोदरेज का परिवार चाहता है कि इस जमीन पर रियल एस्टेट का भरपूर विकास हो. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस बारे में दोनों परिवार गुरुवार को एक बयान जारी करेंगे.

    ये भी पढ़ें: Budget 2019: घर खरीदारों को मोदी सरकार दे सकती है तोहफा

    गोदरेज परिवार में कौन-कौन है? गोदरेज परिवार में चेयरमैन आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर के अलावा कजिन रिशद, जमशीद, स्मिता गोदरेज हैं. आदि के तीन संतान तान्या, निसाबा और पिरोजशा गोदरेज हैं. नादिर के भी तीन संतान हैं. जमशीद के दो संतान राइका और नवरोज जबकि स्मिता के दो संतान फ्रेयान और निरिका गोदरेज हैं.

    ये हैं गोदरेज की बड़ी कंपनियां-गोदरेज समूह 122 साल पुराना है. 1897 में युवा पारसी वकील आर्देशीर गोदरेज ने एक ताला कंपनी के साथ गोदरेज की शुरुआत की थी. गोदरेज समूह में पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं- गोदरेज इंडस्ट्रीज, गोदरेज कंज्यूमर, गोदरेज एग्रोवेट, गोदरेज प्रॉपर्टीज और एस्टेक लाइफसाइंसेज. इन सभी की बाजार पूंजी करीब 12 लाख करोड़ रुपये की है. समूह के चेयरमैन आदि गोदरेज हैं. यह समूह साबुन से लेकर रियल एस्टेट तक के कारोबार में है.

    ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा कदम बिजली कटने पर आपको मिलेगा पैसा!

    Tags: Business, Businesses, Financial Loss