कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे को जेल भेजा: आज की पाँच बड़ी ख़बरें

आकाश विजयवर्गीय

इमेज स्रोत, Akash Vijayvargiya/FB

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय को गिरफ़्तारी के बाद कोर्ट से ज़मानत नहीं मिली है.

आकाश को नगर निगम अधिकारी की पिटाई के बाद गिरफ़्तार किया गया था. कोर्ट ने आकाश को 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए.

इंदौर में नगर निगम कर्मचारी एक मकान तोड़ने आए थे. मौक़े पर पहुंचे बीजेपी विधायक आकाश ने अधिकारियों को वहां से चले जाने के लिए कहा. लेकिन जब वो नहीं हटे तो आकाश हाथ में बल्ला लेकर आए और उनकी पिटाई शुरू कर दी.

मोदी जापान पहुँचे

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, PMO/Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ओसाका पहुँच गए हैं. ओसाका में जी-20 देशों की बैठक 29 जून तक चलेगी.

मोदी इस दौरान अमरीका, फ्रांस, जापान, इंडोनेशिया और तुर्की समेत कई राष्ट्र प्रमुखों से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

इस बैठक में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और मोदी की प्रस्तावित मुलाक़ात को ख़ासी अहमियत दी जा रही है. भारत में हाल ही में हुए आम चुनावों के बाद मोदी और ट्रंप के बीच यह मुलाक़ात होगी.

ट्रंप ने फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को फ़ोन कर बधाई दी थी.

गोवध निषेध क़ानून तोड़ने वालों को सज़ा

कमलनाथ

इमेज स्रोत, FACEBOOK/THEKAMALNATH

मध्य प्रदेश में गोवध निषेध कानून तोड़ने वालों को सज़ा का प्रावधान किया गया है. राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस क़ानून में संशोधन को मंज़ूरी दी है.

कमलनाथ मंत्रिमंडल ने संशोधन को हरी झंडी दे दी है.

इस तरह के मामलों में पहली बार में तीन साल तक की सज़ा और दोबारा पकड़े जाने पर पांच साल तक की सज़ा का प्रावधान होगा. साथ ही पचास हज़ार रुपये जुर्माना भी हो सकता है.

मौजूदा समय में ऐसे अपराधों में भारतीय दंड संहिता और भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कार्रवाई होती है.

भारत- वेस्ट इंडीज़ मुक़ाबला

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का छठा मुक़ाबला मैनचेस्टर में वेस्ट इंडीज़ से होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अभी तक अजेय रही है.

उसने अपने पाँच मैचों में चार में जीत दर्ज की है, जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था और दोनों टीमें अंक बांटने को मजबूर हुई थी.

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर बारिश को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं. बारिश के कारण टीम इंडिया को इंडोर अभ्यास करना पड़ा था.

वेस्ट इंडीज़ ने टूर्नामेंट की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में की थी और पाकिस्तान को हराया था, लेकिन उसके बाद वो जीत के लिए जूझती दिख रही है.

दलाई लामा ने अमरीकी नीति की आलोचना की

दलाई लामा

इमेज स्रोत, Getty Images

तिब्बत के आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की फ़र्स्ट अमरीका नीति की आलोचना की है और कहा है कि अमरीका के ऊपर वैश्विक ज़िम्मेदारियां हैं.

बीबीसी के साथ विशेष बातचीत में दलाई लामा ने ट्रंप के चरित्र पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.

उन्होंने कहा, ''एक दिन वो कोई बात कहते हैं तो दूसरे दिन वो कुछ और बात कहने लगते हैं. मुझे लगता है कि उनके भीतर नैतिक सिद्धांत की कमी है. जब वो राष्ट्रपति बने तो उन्होंने अमरीका फ़र्स्ट की बात कही. यह बिलकुल गलत बात है. अमरीका को वैश्विक ज़िम्मेदारियां उठानी चाहिए.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)