सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   home minister amit shah in srinagar jammu kashmir, visit martyred sho home in srinagar kashmir

कश्मीर दौरे पर समीक्षा बैठक में बोले शाह, हिंसा मुक्त हो अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा एजेंसियां रहें अलर्ट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू Published by: Pranjal Dixit Updated Wed, 26 Jun 2019 09:43 PM IST
home minister amit shah in srinagar jammu kashmir, visit martyred sho home in srinagar kashmir
गृहमंत्री अमित शाह और राज्यपाल मलिक ने की विकास कार्यों की समीक्षा - फोटो : ANI
विज्ञापन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि वह एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को हिंसा मुक्त सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। वह बुधवार को अमरनाथ यात्रा की समीक्षा कर रहे थे। 


 
समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं को बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आतंरिक सुरक्षा) एपी माहेश्वरी ने बताया कि कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों से कहा कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के मामले में कोई ढिलाई नहीं होनी चाहिए। हर हालत में एसओपी का पालन किया जाना चाहिए। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण करें। 
विज्ञापन
विज्ञापन

 
विशेष सचिव के अनुसार, गृह मंत्री ने कहा कि  सुरक्षा बलों को न केवल यात्रा की सुरक्षा के लिए, बल्कि भक्तों और पर्यटकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों और गैजेट्स का सर्वोत्तम संभव उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से एंटी सैबोटेज तथा एंटी सब वर्जन और एक्सेस कंट्रोल प्रोसीजर की ओर सुरक्षा बलों का ध्यान आकर्षित किया। 

यात्रा के काफिले के मूवमेंट के दौरान शाह ने मानक संचालन प्रक्रिया  (एसओपी) के महत्व को रेखांकित करते हुए बिंदुवार चर्चा के दौरान कहा कि काफिले की समय पर रवानगी सुनिशचित करने के साथ ही निर्धारित स्थानों पर तय समय के बाद बैरिकेड्स लगाए जाने चाहिए। साथ ही यत्रियों और पर्यटकों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। कॉनवाय मूवमेंट के दौरान सभी प्रारंभिक प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेड्स का उपयोग किया जाना चाहिए तथा यहा हर समय सुरक्षा बलों की तैनाती होनी चाहिए। 
विज्ञापन
 

आपात स्थिति से निपटने को प्रशिक्षित कर्मी तैनात हों
महेश्वरी ने बताया कि बैठक में आपदा या किसी आपात स्थिति के बारे में गृह मंत्री ने कहा इससे निपटने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां होनी चाहिए तथा विशिष्ट इकाइयां और प्रशिक्षित कर्मी तैनात होने चाहिए। आधार शिविरों में सर्वोत्तम संभव सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। यात्रा की व्यवस्था पर प्रतिनियुक्त लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं पर जोर देते हुए उन्होंने सभी कर्मियों के लिए उचित आचरण सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। कहा, यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मियों और ड्यूटी स्टाफ द्वारा पूरी शालीनता बरती जानी चाहिए। 

उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
बैठक में शाह ने सभी सुरक्षा बलों और विभिन्न एजेंसियों को उपद्रवियों के खिलाफ  सख्त कार्रवाई जारी रखने की सलाह दी साथ ही यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार के जोखिम को कम करने के लिए पूरे राज्य में घुसपैठ के संभावित बिंदुओं सहित सभी संवेदनशील स्थानों को कवर करने की आवश्यकता भी दोहराई। उन्होंने यात्रा के दौरान संभव सर्वोत्म व्यवस्थाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी दोहरायी ।

बैठक में ये थे मौजूद
इस बैठक में राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा, विशेष सचिव (आतंरिक सुरक्षा) एपी महेश्वरी, प्रमुख सचिव बीवीआर सुबह्मणयम, जीओसी नॉर्दन कमांड ले, जनरल रणबीर सिंह के अलावा सभी सुरक्षा एजंसियों के प्रमुख मौजूद थे। 

राज्यपाल ने प्रोटोकाल तोड़कर किया शाह का स्वागत
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के श्रीनगर के टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके सलाहकारों समेत पुलिस, सेना और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि आमतौर पर राज्यपाल हमेशा प्रधानमंत्री को रिसीव करने पहुंचते थे लेकिन मलिक ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए गृह मंत्री का स्वागत किया गया। अमित शाह सीधा राज भवन गए जहां से वह श्रीनगर के एसकेआईसीसी पहुंचे जहां उन्होंने प्रशासनिक और सभी सुरक्षा एजंसियों के आला अधिकारियों के साथ एक के बाद एक बैठकें कीं।  
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

  • Downloads

Follow Us

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed