देश
  • text

PRESENTS

पश्चिम बंगाल: बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, टीएमसी पर लगाया आरोप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / पश्चिम बंगाल: बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, टीएमसी पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल: बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़, टीएमसी पर लगाया आरोप

मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के भक्तिनगर में बीजेपी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई.

    पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कुछ समय से राज्य में बीजेपी और टीएमसी के कार्यालयों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आ रही हैं. मंगलवार को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के भक्तिनगर में बीजेपी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. बीजेपी ने इसके लिए टीएमसी के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है.

    इससे पहले पश्चिम बंगाल के भाटपारा में हुई हिंसा के मामले में बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़ित को सरकारी मदद मिलनी चाहिए. 22 जून को बीजेपी का प्रनिधिमंडल भाटपारा गया था. इस प्रनिधिमंडल मे एसएस अहलूवालिया, सतपाल सिंह और बीडी राम शामिल थे.

    इस मामले पर भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया ने कहा कि घटना के समय दो गुट दो अलग-अलग धर्म के थे. पुलिस ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए एक गुट पर सिर्फ लाठियां चलाईं जबकि एक धर्म विशेष पर गोलियां चलाई गईं. अहलूवालिया ने कहा राज्य की स्थिति बहुत खराब है. वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है.