scorecardresearch
 
Advertisement

चक्रवात वायु से 70 ट्रेनें रद्द, करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा

aajtak.in | 13 जून 2019, 2:41 AM IST

Cyclone Vayu Live Updates चक्रवात वायु 13 Kmph की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा है. पोरबंदर में समुद्र के जल स्तर में इजाफा हुआ है. माधोपुर के समुद्र तट पर बसे मछुआरों के कई गांवों में समुद्र का पानी प्रवेश कर गया है. एनडीआरएफ और पुलिस के साथ सेना ने राहत के लिए संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है. NDRF की 52 टीमें, एसडीआरएफ की 9, एसआरपी की 14 कंपनियां, 300 मरीन कमांडो और 9 हेलिकॉप्टर तैनात किए गए हैं. वायु ने फिर से दिशा बदल ली है और अब इसके गुरुवार की दोपहर तक पोरबंदर और द्वारिका के बीच गुजरात तट से टकराने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हवा की रफ्तार 150 किलोमीटर से लेकर 180 किलोमीटर प्रति घंटा रहने  का अनुमान है.

12:13 AM (4 वर्ष पहले)

गांव छोड़ने को तैयार नहीं कई मछुआरे

Posted by :- Bikesh Tiwari
अभी भी अच्छी तादाद में मछुआरे गांव में ही है. प्रशासनिक इन्हें को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के प्रयास जारी है.
11:41 PM (4 वर्ष पहले)

वायु ने बदली दिशा

Posted by :- Bikesh Tiwari
वायु ने फिर से दिशा बदल ली है. अब इसके पोरबंदर और द्वारका के बीच गुजरात तट से टकराने की संभावना है.
11:36 PM (4 वर्ष पहले)

13 Kmph की रफ्तार से गुजरात तट की ओर बढ़ रहा चक्रवात

Posted by :- Bikesh Tiwari
चक्रवाती तूफान वायु पूर्व मध्य अरब सागर से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. वायु अक्षांश 19.1 ° N और 69.9 ° E देशांतर पूर्व मध्य से पूर्वोत्‍तर अरब सागर पहुंचा था. यह मुंबई से लगभग 310 किलोमीटर पश्चिम, वेरावल (गुजरात) से 200 किमी दक्षिण-पश्चिम और पोरबंदर से 280 किमी दक्षिण में है.
इसके उत्तर की ओर बढ़ने और द्वारका और वेरावल के बीच गुजरात तट पहुंचने की संभावना है. वायु के गुरुवार की दोपहर के आसपास 155 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरात तट से टकराने की संभावना है. गुजरात तट से टकराने के बाद इसके अमरेली, गिर, सोमनाथ, दीव, जूनागढ़, पोरबंदर, राजकोट, जामनगर, देवभूमि, द्वारका और कच्छ की ओर बढ़ने की संभावना है.
10:38 PM (4 वर्ष पहले)

30 और ट्रेनें रद्द

Posted by :- Bikesh Tiwari
चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने एहतियातन मेन लाइन की 30 और ट्रेनें रद्द कर दी है. 40 ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी थीं, ऐसे में अब तक रद्द की गई ट्रेनों की संख्या 70 पहुंच गई है. 
Advertisement
9:13 PM (4 वर्ष पहले)

सेना ने शुरू किया आपरेशन

Posted by :- Bikesh Tiwari
वायु चक्रवात के कारण पोरबंदर में समुद्र का जल स्तर बढ़ने लगा है. माधोपुर के कई गांवों में समुद्र का पानी घुस गया है, जहां मछुआरे रहते हैं. सेना, एनडीआरएफ और पुलिस ने राहत के लिए संयुक्त ऑपरेशन शुरू कर दिया है.
8:35 PM (4 वर्ष पहले)

तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा पश्चिम रेलवे

Posted by :- Bikesh Tiwari
पश्चिम रेलवे चक्रुवात वायु को देखते हुए तीन विशेष ट्रेनों का परिचालन करेगा. यह ट्रेनें राजकोट, भावनगर डिवीजन और वेरावल से प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए चलाई जाएंगी.
8:16 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Bharat Singh
चक्रवाय वायु से संभावित नुकसान और यात्रियों को हेने वाली परेशानी को देखते हुए पांच एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन बुधवार रात से गुरुवार आधी रात तक बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मुताबिक पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद और कांडला से विमानों का संचालन बंद कर दिया गया है.
8:07 PM (4 वर्ष पहले)

वायु से 40 ट्रेनें पूरी तरह से रद्द, 28 आंशिक रद्द

Posted by :- Bikesh Tiwari
चक्रवात वायु को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने 40 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. वहीं, 28 ट्रेनों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है या उनका रूट कम कर दिया गया है.
7:49 PM (4 वर्ष पहले)

वायु के लिए तैयार है NDRF टीमें- अमित शाह

Posted by :- Bharat Singh
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ने कहा है कि चक्रवात वायु गुजरात और दीव तक पहुंचने वाला है. मैं लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. गृह मंत्रालय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के संपर्क में हैं. एनडीआरएफ ने 52 टीमों को तैनात किया है.

Advertisement
7:16 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में खाली कराए होटल

Posted by :- Bikesh Tiwari
गुजरात के कई इलाकों में होटल खाली करा लिए गए हैं. कुछ क्षेत्रों में मछुआरे सुरक्षित स्थान पर जाने को तैयार नहीं हो रहे.
7:02 PM (4 वर्ष पहले)

एनडीआरएफ ने किया एलर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari
एनडीआरएफ ने चक्रवात वायु के गुरुवार को गुजरात पहुंचने को लेकर जफराबाद में लोगों को सतर्क किया.



6:49 PM (4 वर्ष पहले)

राहत शिविर में पहुंचाए गए 2 लाख 15 हजार नागरिक

Posted by :- Bikesh Tiwari
गुजरात के अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) पंकज कुमार ने बताया कि समुद्र तटीय 500 गांवों को खाली करा लिया गया है. 2 लाख 15 हजार लोगों को राहत शिविरों में, 10 हजार पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात के तट के पास पहुंचा वायु चक्रवात

Posted by :- Bharat Singh
वायु चक्रवात गुजरात के वेरावल से 280 किमी और पोरबंदर से 360 किमी दूर है. गुजरात पहुंचने पर इसकी गति 155-165 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है.  
4:58 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित

Posted by :- Bikesh Tiwari
चक्रवात वायु का प्रभाव उड़ानों पर भी पड़ रहा है. खराब मौसम के कारण उड़ानों में 20 मिनट से अधिक की देर हो रही है.

Advertisement
4:42 PM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में चल रही है धूल भरी आंधी

Posted by :- Mohit Grover
गुजरात के सोमनाथ मंदिर के पास इस समय तेज आंधी चल रही है. पूरे क्षेत्र में धूल भरी आंधी के साथ-साथ बारिश होने की भी संभावना है. चक्रवात वायु को लेकर NDRF की टीमें अलर्ट पर हैं.


3:20 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चक्रवात वायु को लेकर ट्वीट किया. पीएम ने लिखा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर इस पर नज़र बनाए हुए हैं. NDRF के अलावा अन्य सभी एजेंसियां लोगों की सहायता के लिए तैयार हैं.




12:23 PM (4 वर्ष पहले)

NDRF की 51 टीमें अलर्ट पर

Posted by :- Mohit Grover
गुजरात में NDRF की 51 टीमों को तैनात किया गया है, जो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं.
10:55 AM (4 वर्ष पहले)

170 KMH तक हो सकती है वायु की रफ्तार

Posted by :- Mohit Grover
चक्रवात वायु के ताजा अपडेट की मानें तो ये तूफान 155 से 170 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गुजरात के तटों से टकराएगा.
10:49 AM (4 वर्ष पहले)

देखें अभी कहां पर है चक्रवात वायु...

Posted by :- Mohit Grover

Advertisement
10:48 AM (4 वर्ष पहले)

NDRF की 36 टीमों को किया गया तैनात

Posted by :- Mohit Grover

चक्रवात वायु से कोई अनहोनी ना हो पाए, इसके लिए NDRF की 36 टीमों को तैनात किया गया है.

1. Gir-Somnath- 6

2. Amreli- 5

3. Rajkot - 1

4. Dwarka - 3

5.Junagarh - 3

6. Porbandar - 4

7. Bhavnagar - 3

8. Jamnagar - 2

9. Morbi - 2

10. Kuch- 2

11. Valsad- 1

12. Surat -1

Reserve

@Vadodara - 2

 

10:29 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई में चल रही हैं तेज हवाएं...

Posted by :- Mohit Grover
चक्रवात वायु के गुजरात तट पर पहुंचने में अभी भी 24 घंटे का वक्त है. लेकिन इसका असर दिखना शुरू हो गया है. इस वक्त मुंबई के आसपास तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से पेड़ गिरने भी शुरू हो गए हैं.


10:22 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover



9:15 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में पहुंच रहा है वायु

Posted by :- Mohit Grover
भारत के पूर्वी हिस्से ने हाल ही में चक्रवात फानी का सामना किया है लेकिन अबकी बार पश्चिमी हिस्से पर खतरा है. चक्रवात वायु बुधवार देर रात या गुरुवार सुबह गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है, इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार ने बड़ी तैयारी की है. गुजरात में ये तूफान 140-150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से टकरा सकता है और अधिकतम गति 165 तक पहुंच सकती है. ऐसे में किसी भी अनहोनी से बचने के लिए भारतीय सेना, NDRF समेत कई बड़ी एजेंसियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है.
8:08 AM (4 वर्ष पहले)

मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है वायु

Posted by :- Mohit Grover
चक्रवात वायु अभी मुंबई कोस्ट के पास से गुजर रहा है. अभी इसका बड़ा असर तो नहीं दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से भारी बारिश हो सकती है. मुंबई मौसम विभाग की मानें ये अभी मुंबई कोस्ट से 300 KM. दूर है. लेकिन जब ये और भी नज़दीक होगा तब मुंबई, कोंकण, ठाणे और पालघर में भारी बारिश हो सकती है. अभी इस तूफान की स्पीड 135 KMH है, जल्द ही ये 150 के पार भी हो सकती है. ऐसे में सारी एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
Advertisement
6:30 AM (4 वर्ष पहले)

कल तड़के गुजरात तट पर दस्तक देगा वायु

Posted by :- Ram Krishna
चक्रवाती तूफान वायु लगातार भयंकर होता जा रहा है. यह गुरुवार सुबह गुजरात के तटीय इलाकों में दस्तक देगा. इस दौरान 140-150 से लेकर 160 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.


2:26 AM (4 वर्ष पहले)

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने रद्द किया कार्यक्रम

Posted by :- Ram Krishna
चक्रवात वायु के मद्देनजर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूरे राज्य में 13 से 15 जून तक 3 दिवसीय शाला प्रवेशोत्सव (स्कूल उत्सव का स्वागत) रद्द कर दिया है. वहीं जहां चक्रवात का असर देखा जा सकता है उन 10 जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में 13 और 14 जून को दो दिन की छुट्टी की घोषणा की है. वहीं वलसाड में बारिश ने भी दस्तक दे दी है.
2:17 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
रक्षा विभाग के पीआरओ विंग कमांडर पुनीत चड्ढा ने बताया कि हेडक्वार्टर्स साउथ वेस्टर्न एयर कमांड ने चक्रवाती तूफान वायु से निपटने के लिए तैयारी पूरी कर ली है. गुजरात के प्रभावित होने वाले इलाकों में मीडियम लिफ्ट हेलिकॉप्टर और लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया है. इन हेलिकॉप्टरों को आपदा से निपटने के उपकरणों से लैस किया गया है. रडार और सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को भी दूरदराज के इलाकों में तैनात किया जा रहा है, ताकि राहत और बचाव कार्य को आसानी से अंजाम दिया जा सके.


2:16 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Ram Krishna
चक्रवाती तूफान वायु से निपटने और इससे प्रभावित होने वाले लोगों की मदद के लिए सरकार ने तैयारी कर ली है. भारतीय वायुसेना के C-17 विमान से एनडीआरएफ की टीम गुजरात के जामनगर पहुंच चुकी है. यह टीम चक्रवात वायु से प्रभावित लोगों की मदद करेगा.


Advertisement
Advertisement