पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब ताजा मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में सोमवार रात को हुए एक बम धमाके में 2 लोगों के मारे जाने की खबर है। इस धमाके में 4 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। खबर के अनुसार, बम विस्फोट की यह घटना उत्तरी 24 परगना के कानकिनारा इलाके में घटी। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ अज्ञात लोगों ने घटनास्थल पर क्रूड बम से हमला किया। बम विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि कानकिनारा इलाके में लोकसभा चुनावों के वक्त से ही हिंसा की घटनाएं जारी हैं। इससे पहले यहां भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच टकराव के चलते हिंसा की घटनाएं हुई थीं।

वहीं एक अन्य मामले में पश्चिम बंगाल में हावड़ा में सोमवार को एक भाजपा कार्यकर्ता सामातुल दोलुई का शव पेड़ से लटकता मिला है। मारे गए भाजपा कार्यकर्ता के परिजनों ने दोलुई की हत्या का आरोप टीएमसी पर लगाया है। बताया जा रहा है कि दोलुई भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता था और दोलुई पर बूथ की जिम्मेदारी थी। दोलुई ने बीते दिनों इलाके में जय श्री राम रैलियों का आयोजन किया था। उसके बाद से ही दोलुई को जान से मारने की धमकियां मिल रहीं थी। हावड़ा ग्रामीण के भाजपा अध्यक्ष अनुपम मुलिक ने बताया कि लोकसभा चुनावों में मतदान के तुरंत बाद ही सामातुल दोलुई का मकान में कथित तौर पर टीएमसी समर्थकों द्वारा तोड़ फोड़ की गई थी।

इस घटना से एक दिन पहले ही यानि कि रविवार को बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ता स्वदेश मन्ना का शव भी एक पेड़ से लटकता मिला था। बताया जा रहा है कि मन्ना भी कुछ समय से इलाके में जय श्री राम रैलियों का आयोजन कर रहा था। इससे पहले साल 2018 में हुए बंगाल के पंचायत चुनावों में भी पुरुलिया इलाके में एक भाजपा कार्यकर्ता का शव एक खंभे से लटकता मिला था। बंगाल का उत्तरी 24 परगना जिला भी राजनैतिक हिंसा का केन्द्र रहा है। बीते हफ्ते ही भाजपा और टीएमसी के 3 कार्यकर्ता आपसी झगड़े में मारे गए थे।