गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook awards manipuri for spotting a WhatsApp bug
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जून 2019 (10:43 IST)

व्हाट्सएप बग का पता लगाया, फेसबुक ने दिया लाखों का इनाम

व्हाट्सएप बग का पता लगाया, फेसबुक ने दिया लाखों का इनाम - Facebook awards manipuri for spotting a WhatsApp bug
इम्फाल। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने यूजर की निजता का उल्लंघन करने वाले एक व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए मणिपुर के जोनेल सोगईजाम को सम्मानित किया है।
 
पेशे से सिविल इंजीनियर जोनेल सोगईजाम (22) ने बताया कि सोशल मीडिया की बड़ी कंपनी ने उन्हें व्हाट्सएप बग का पता लगाने के लिए 5000 डॉलर (347237 रुपए) का इनाम दिया है और साथ ही उसे ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम 2019’ में भी शामिल किया है।

सोगईजाम का नाम इस साल के लिए ‘फेसबुक हॉल ऑफ फेम’ में 94 लोगों की सूची में अभी 16वें स्थान पर है।
 
उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप के जरिए एक वॉयस कॉल के दौरान बग रिसीवर की जानकारी और मंजूरी के बिना इसे वीडियो कॉल में अपग्रेड कर देता है। इससे फोन करने वाला व्यक्ति यह देख सकता है कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है जो उस व्यक्ति की निजता का उल्लंघन है।

इस बग का पता लगाने के बाद उन्होंने मार्च में फेसबुक के बग बाउंटी प्रोग्राम को इसकी जानकारी दी जो निजता के उल्लंघन के मामलों से निपटता है।
 
उन्होंने बताया कि फेसबुक की सुरक्षा टीम ने अगले दिन इस खामी को माना और उसके तकनीकी विभाग ने 15-20 दिनों के अंदर इस खामी को दुरुस्त कर दिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सावधान, गुजरात के वेरावल तट पर टकराएगा चक्रवाती तूफान 'वायु', 135 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार