scorecardresearch
 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन जारी करेगा खास ऐप

इस मोबाइल ऐप में कई प्रकार के योगासन के अलावा मधुमेह से जुड़े भारतीय वैज्ञानिकों के शोध बीजीआर-34 सहित आयुर्वेद दवाओं की जानकारी भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन दवाइयों को सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने हिमाचल की 500 औषधियों पर रिसर्च के बाद तैयार किया है. देश भर में खुल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी ऐप से जोड़ा जाएगा, ताकि आयुष मंत्रालय के साढ़े 12 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लोगों की पहुंच हो सके.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) अब भारतीय आयुर्वेद को नई पहचान देने जा रहा है. संगठन ने अब योग के साथ-साथ मधुमेह, दिल से जुड़ी बीमारियों और हाइपरटेंशन जैसे रोगों के बारे में मोबाइल ऐप के जरिए जानकारी देने का फैसला किया है. इस ऐप को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लॉन्च किया जा सकता है.

इस मोबाइल ऐप में कई प्रकार के योगासन के अलावा मधुमेह से जुड़े भारतीय वैज्ञानिकों के शोध बीजीआर-34 सहित आयुर्वेद दवाओं की जानकारी भी मिलेगी. बताया जा रहा है कि इन दवाइयों को सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने हिमाचल की 500 औषधियों पर रिसर्च के बाद तैयार किया है. देश भर में खुल रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भी ऐप से जोड़ा जाएगा, ताकि आयुष मंत्रालय के साढ़े 12 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तक लोगों की पहुंच हो सके.

नई दिल्ली स्थित मोरारजी देसाई योग इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ. बीएस रेड्डी के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने पहली बार आयुष मंत्रालय के साथ आयुर्वेद को लेकर करार किया है. उनके संस्थान से भी डब्ल्यूएचओ का करार हुआ है.

उन्होंने कहा कि इस ऐप के जरिए योग के सभी आसान के बारे में विस्तृत रुप से बताया जाएगा. इसके अलावा मधुमेह, दिल और हाइपरटेंशन रोग व उनके आयुर्वेद उपचार के बारे में भी लोगों को बताया जाएगा.

Advertisement

डॉ. रेड्डी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद आयुष मंत्रालय को एनिमेटिड योग वीडियो का काफी अच्छा परिणाम देखने को मिला है. इसीलिए सभी योगासन को एनिमेटिड वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा.

बता दें कि आयुष मंत्रालय के अनुसार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को रांची में पीएम मोदी के साथ 30 हजार लोग योग कर सकते हैं. आयुष मंत्री श्रीपद नाईक ने हाल ही में कहा है कि सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में आयुष डॉक्टर की तैनाती करने की तैयारी है.

2016 में राजस्थान के भीलवाड़ा, गुजरात के सुरेंद्र नगर और बिहार के गया में इसका पायलट प्रोजेक्ट भी चला था. इन जिलों में बीजीआर-34 से जैसी दवाओं के साथ रोगियों का उपचार किया था जिसकी सफलता के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है.

इसके अलावा देश के कुछ योग गुरूओं ने एक साथ मिलकर योग आसनों का एक कॉमन योग प्रोटोकॉल विकसित किया है. यह 45 मिनट की अवधि के योगासनों का कार्यक्रम है जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के तन और मन दोनों को स्वस्थ बनाता है.

योग दिवस के दिन कॉमन योग प्रोटोकॉल की सीडी और ई-बुक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है. जानकारी के अनुसार आयुष मंत्रालय विभिन्न सहयोगी संगठनों के माध्यम से भी इन्हें वितरित कर रहा है

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में मुख्य आयोजन राजपथ पर होगा. नई दिल्ली नगर पालिका परिषद आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर इस का आयोजन करेगी. मुख्य आयोजन के अलावा लालकिला, नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन, यमुना स्पोट्र्स कम्पलैक्स, रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क और द्वारका सेक्टर 11 में भी योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement