scorecardresearch
 

UP: हार पर हाहाकार, कारण खोजने जुटे बसपा कार्यकर्ताओं में जूतम-पैजार

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बसपा की मंडलीय बैठक के दौरान मारपीट हुई है. रविवार को बसपा नेता मनोज सोनी के घर पर बैठक चल रही थी. वहां मौजूद नगीना सांसद गिरीश कुमार के सामने कुछ कार्यकर्ता अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन कुछ साथी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई.

Advertisement
X
बसपा का प्रतीकात्मत फोटो
बसपा का प्रतीकात्मत फोटो

उत्तर प्रदेश के हाथरस में बसपा की मंडलीय बैठक के दौरान मारपीट हुई है. घटना रविवार को उस वक्त हुई, जब बसपा नेता मनोज सोनी के घर पर बैठक चल रही थी. वहां मौजूद नगीना सांसद गिरीश कुमार के सामने कुछ कार्यकर्ता अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन कुछ साथी कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद दोनों पक्ष के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई. लाठी, डंडे और सरिया से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला किया. साथ ही कुर्सियां भी फेंकी गई. अब इस मामले में कार्यकर्ताओं ने थाने में तहरीर दी है.

आगरा मंडल में बसपा एक भी सीट जीत नहीं सकी है. जबकि यह इलाका एक दौर में बसपा का मजबूत गढ़ माना जाता रहा है. इस मंडल में आगरा, फतेहपुर सीकरी, मथुरा, हाथरस, फिरोज़ाबाद और मैनपुरी लोकसभा सीटें आती हैं. इनमें आगारा और फतेहपुर सीकरी सीट पर बसपा चुनाव लड़ी थी. जबकि हाथरस, फिरोजाबाद और मैनपुरी सीट पर सपा और मथुरा सीट पर आरएलडी ने चुनाव लड़ा था.

मैनपुरी सीट को छोड़कर किसी भी सीट पर गठबंधन जीत दर्ज नहीं कर सका. बसपा के साथ-साथ सपा का भी मजबूत गढ़ रहा है. इसके बावजूद दोनों पार्टियां जीत दर्ज नहीं कर सकी. ऐसे में हार के कारणों को पता करने के लिए बसपा ने हाथरस में बैठक की थी. नगीना लोकसभा सीट से बसपा सांसद गिरीश कुमार की अगुवाई में बैठक हो रही थी, इस दौरान पार्टी के कुछ नेताओं ने हार के लिए बसपा के ही कुछ नेताओं को जिम्मेदार बताने लगे.

Advertisement

ऐसे में दोनों गुटों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप और प्रत्यारोप लगाने लगे और बात इतनी बढ़ गई कि मारापीट शुरू हो गई. लाठी, डंडे और सरिया से कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर हमला किया. साथ ही कुर्सियां भी फेंकी गई. कई बसपा नेताओं को अच्छी खासी चोट लगी है.

Advertisement
Advertisement