World Cup 2019: पहली जीत के लिए तरसती दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज की आंधी की चुनौती
Advertisement

World Cup 2019: पहली जीत के लिए तरसती दक्षिण अफ्रीका को वेस्टइंडीज की आंधी की चुनौती

विश्व कप में पहली तीन मैच हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज को हराने के लिए कमर कसकर साउथैंपटन में मुकाबला करने जा रही है.

(फाइल फोटो)

साउथम्पटन: विश्व कप में अगर कोई टीम 9 में से पहले तीन मैच हार जाए तो उसके बाहर होने की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ऐसी टीम है कि उसे बाहर मानना एक बड़ी गलती हो सकती है. वेस्टइंडीज की टीम जब इस बार के विश्व कप (World Cup 2019) साउथैंपटम के रोज बाउल मैदान उससे सोमवार को मुकाबले की तैयारी कर रही होगी, तब वह ऐसा ही कुछ सोच रही होगी. दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज (South Africa vs West Indies) मुकाबले में अफ्रीकी टीम पहली जीत की तलाश में है तो है, लेकिन उसके लिए यह मुकाबला आसान नहीं होने वाला. 

कठिन हो चुकी है दक्षिण अफ्रीका की राह
दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली जीत की तलाश में जुटा है. पहले तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम की आगे की राह कांटो भरी हो गयी है. अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी बचे छह मैचों में उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. डु प्लेसिस की टीम के लिये वेस्टइंडीज की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा जिसने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी. विंडीज टीम को अगले मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाए रखने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें: ICC World Cup: डेविड वॉर्नर के बैट में लगा है ‘सेंसर’, मिलता है यह फायदा...

गेंदबाजी में चोट, बल्लेबाजी में फॉर्म है चिंता
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन चोटिल होने के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं. एक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी अनफिट हैं और उनका खेलना संदिग्ध है. ऐसे में स्टेन की जगह टीम में लिए गए ब्यूरॉन हेंडरिक्स गेंदबाजी आक्रमण को धार प्रदान करने के लिये अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है. अगर उसे पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करना होगा. हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, डु प्लेसिस, रासी वान डेर डुसेन में कोई भी अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया. 

सावधान रहना होगा वेस्टइंडीज को
जहां तक वेस्टइंडीज का सवाल है तो उसने पहले दो मैचों में अपने पुराने दिनों की याद ताजा की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके बल्लेबाजों का शाट चयन अच्छा नहीं था जो कि आखिर में उसकी हार का कारण बना. कैगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज के सामने उसके बल्लेबाजों को ऐसी किसी भी गलती से बचना होगा. इस टीम ने विश्व कप में ही वापसी की है. इसके संकेत अभ्यास मैच में उसने न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ 441 रन बनाकर और उसके बाद अपने पहले मैच में पाकिस्तान जैसी टीम को 105 रन पर समेट कर दिए थे. 
(इनपुट भाषा)

Trending news