scorecardresearch
 

चुनाव के बाद भी बंगाल में बवाल, हिंसा प्रभावित दौरों का जायजा लेने जाएंगे बीजेपी नेता

उत्तरी 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की खूनी भिड़ंत में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी दफ्तर पर झंडा फहराने को लेकर बवाल हुआ था जो आगे चलकर भारी हिंसा में तब्दील हो गया. इस खूनी हिंसा में 3 बीजेपी और 1 टीएमसी कार्यकर्ता की जान चली गई.

Advertisement
X
बीजेपी नेता मुकुल रॉय (फाइल फोटो)
बीजेपी नेता मुकुल रॉय (फाइल फोटो)

भारतीय जनता पार्टी के पांच नेताओं का एक दल रविवार को हिंसा प्रभावित इलाका संदेशखली के लिए रवाना हो गया. इन पांच नेताओं में मुकुल रॉय, महासचिव सयंतन बासु, सांसद लॉकेट चटर्जी, सांसद जगन्नाथ सरकार, सांसद शांतनु ठाकुर, सांसद अर्जुन सिंह और विधायक दुलाल भर. संदेशखली और बशीरहाट में शनिवार को बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो गई जिसमें 4 लोग मारे गए. इनमें 3 बीजेपी के और 1 टीएमसी के कार्यकर्ता शामिल हैं. बीजेपी नेता मुकुल रॉय का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हिंसा भड़काई जा रही है और टीएमसी का कैडर बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहा है. संदेशखली में हालात का जायजा लेने के लिए बीजेपी नेताओं का दल वहां रवाना हो जाएगा. उधर से लौटने के बाद नेता पार्टी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.

गौरतलब है कि उत्तरी 24 परगना में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं की खूनी भिड़ंत में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी दफ्तर पर झंडा फहराने को लेकर बवाल हुआ था जो आगे चलकर भारी हिंसा में तब्दील हो गया. इस खूनी हिंसा में 3 बीजेपी और एक टीएमसी कार्यकर्ता की जान चली गई. बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने हिंसा के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से हिंसा की शिकायत की है. उत्तरी 24 परगना के कदमबागची में भी बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता में भिड़ंत की खबर आई थी. हालांकि यहां किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हुगली में भी हिंसा भड़की थी जहां टीएमसी के ही दो गुटों की भिड़ंत में एक शख्स की जान चली गई.

Advertisement

पिछले रविवार को भी ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें 24 परगना के बदुरिया में राजनैतिक हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और कई अन्य घायल हो गए. पूरे दिन घरों में तोड़फोड़ करने और बीजेपी और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों के घायल होने की रिपोर्ट आती रहीं. उत्तर 24 परगना के बदुरिया में एक 36 साल के व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति बीजेपी का कार्यकर्ता था.

बदुरिया पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने कहा कि रविवार सुबह अजय मंडल की उस वक्त हत्या कर दी गई जब वह अपने घर से बाहर निकले ही थे. हालांकि, अफसर ने कहा कि मामले की शिकायत में किसी राजनैतिक संबंध का जिक्र नहीं है और मामले की जांच जारी है. दक्षिण 24 परगना के डॉयमंड हॉर्बर में तृणमूल के एक दफ्तर को तहस-नहस कर दिया गया. एक अन्य घटना में शनिवार को उत्तर 24 परगना के घोला में तृणमूल के एक सदस्य को पीटा गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

अपनी पार्टी के नेताओं के संदेशखली दौरे के बारे में जिक्र करते हुए मुकुल रॉय ने कहा कि 'बंगाल की मुख्यमंत्री माहौल खराब करवा रही हैं. कल शाम (शनिवार) हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. लोग गांव छोड़ कर भाग गए हैं. पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सांसद लॉकेट चटर्जी, जगन्नाथ सरकार और शांतनु ठाकुर की टीम उस इलाके में जा रहे हैं. वे लोग उस इलाके का दौरा करेंगे जिसके बाद अगले कदम पर विचार किया जाएगा.' मुकुल रॉय ने कहा कि हमले शेख शाहजहां की अगुआई में किए गए. हमारे कार्यकर्ताओं को काफी नजदीक से गाली मारी गई जिसमें 5 की मौत हो गई है. पुलिस कोई काम नहीं कर रही, बस मामले दबा रही है. मुकुल रॉय ने पूछा, 'आखिर सीआरपीसी और आईपीसी की किस धारा के तहत ममता बनर्जी विजय जुलूस निकालने से मना कर रही हैं?'

Advertisement

आपको बता दें कि बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले शुरू हुई चुनावी हिंसा अभी तक नहीं रुकी है और कई इलाकों में हिंसा अभी जारी है. बंगाल के अलग अलग क्षेत्रों में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प हो रही है जिसमें लोगों की जान जा रही है.

Advertisement
Advertisement