scorecardresearch
 

J-K के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना बोले- उन्हें मारना चाहते हैं हिजबुल के आतंकी

जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि वह आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह बात कही. रैना के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. 

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना
जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना

जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा है कि वह आतंकवादियों के निशाने पर हैं. उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर यह बात कही. रैना के मुताबिक खुफिया एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है.  

रविंद्र रैना ने कहा कि इंटेलिजेंस एजेंसियों ने उनसे बताया कि हिजबुल के तीन, दो कश्मीरी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने उनके आवास और राज्य में बीजेपी मुख्यालय की रेकी की है. रैना ने आरोप लगाया कि ये आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि मैं हिजबुल मुजाहिदीन हिट लिस्ट में हूं. जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रमुख ने कहा कि आतंकवादी उन्हें इसलिए निशाना बनाना चाहते हैं क्योंकि वह उन्हें बेनकाब कर रहे हैं.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब रविंद्र रैना की जान को खतरा बना है. इससे पहले भी उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं. 2018 में पीडीपी से समर्थन वापस लेने के तुरंत बाद भी रैना को जान से मारने की धमकी मिली थी.

Advertisement

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तब पाकिस्तान के आतंकी गुटों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. हालांकि उस चेतावनी के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हालांकि इस बार वह हिजबुल मुजाहिद्दीन की हिट लिस्ट में हैं.

Advertisement
Advertisement