Please enable javascript.LIVE: मालदीव की संसद को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, जानें हर अपडेट - pm narendra modi maldives visit, all live updates

LIVE: मालदीव की संसद को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, जानें हर अपडेट

Written ByNBT NEWS DESK | नवभारतटाइम्स.कॉम | 8 Jun 2019, 8:39 pm
LIVE NOW
LIVE: मालदीव की संसद को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, जानें हर अपडेट

लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल दूसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव पहुंचे हैं। पीएम की इस यात्रा को भारत के पड़ोसी देशों के महत्व और 'पड़ोसी पहले' (नेबरहुड फर्स्ट) की नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के साथ एक बैठक की। इसके बाद पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से नवाजा गया। इस समय पीएम मोदी वहां की संसद को संबोधित कर रहे हैं। पल-पल के अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ....

हाइलाइट्स

  • भारत और मालदीव के बीच साइन किए एमओयू- जलमार्ग के क्षेत्र में सहयोग, स्वास्थ्य के क्षेत्र में, समुद्र द्वारा यात्री और कार्गो सेवा की स्थापना, सीमा शुल्क क्षमता निर्माण में सहयोग, मालदीव के लोगों के लिए प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में सहयोग और वाइट शिपिंग जानकारी साझा करने के लिए समझौता।
  • देखिए, मालदीव की संसद में आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम मोदी ने क्या कहा
  • मालदीव की संसद पीपल्स मजलिस को संबोधित करने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी को वहां के संविधान की कॉपी भेंट की गई।
  • इतिहास को, और हमारे नागरिकों को हमसे अपेक्षा है कि हम ये अवसर जाने नहीं देंगे, और इनका पूरा लाभ उठायेंगे। इस प्रयास में पूरा-पूरा सहयोग करने के लिए, और मालदीव के साथ अपनी अनमोल मैत्री को और गहन करने के लिए भारत दृढ़ प्रतिज्ञ है।
    पीएम मोदी
  • भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है। भारत की विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है। उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं। और न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज़ का असंभव बोझ डालने के लिए: PM मोदी
    भारत ने अपनी उपलब्धियों को हमेशा विश्व के साथ साझा किया है। भारत की विकास साझेदारी लोगों को सशक्त करने के लिए है। उन्हें कमजोर करने के लिए नहीं। और न ही हम पर उनकी निर्भरता बढ़ाने के लिए या भावी पीढ़ियों के कंधों पर कर्ज़ का असंभव बोझ डालने के लिए: PM मोदी
  • हम सामुद्रिक पड़ोसी हैं। हम मित्र हैं। और दोस्तों में कोई छोटा और बड़ा, कमज़ोर और ताकतवर नहीं होता। शांत और समृद्ध पड़ौस की नींव भरोसे, सद्भावना और सहयोग पर टिकी होती है।
    पीएम मोदी
  • समर्थ, सशक्त और समृद्ध भारत दक्षिण एशिया और Indo-Pacific में ही नहीं, पूरे विश्व में शांति, विकास और सुरक्षा का आधार स्तम्भ होगा।
    पीएम मोदी
  • मैं यह भी कहना चाहता हूँ कि भारत अपनी शक्ति और क्षमताओं का उपयोग केवल अपनी समृद्धि और सुरक्षा के लिए ही नहीं करेगा। बल्कि इस क्षेत्र के अन्य देशों की क्षमता के विकास में, आपदाओं में उनकी सहायता के लिए, तथा सभी देशों की साझा सुरक्षा, संपन्नता और उज्ज्वल भविष्य के लिए करेगा।
    पीएम मोदी
  • Indo-Pacific क्षेत्र हमारी जीवन रेखा है और व्यापार का राजमार्ग भी है। यह हर मायने में हमारे साझा भविष्य की कुंजी है। इसलिए, मैंने जून 2018 में सिंगापुर में बोलते हुए Indo-Pacific Region में खुलेपन, एकीकरण एवं संतुलन कायम करने के लिए सबके साथ मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया था: PM मोदी
    Indo-Pacific क्षेत्र हमारी जीवन रेखा है और व्यापार का राजमार्ग भी है। यह हर मायने में हमारे साझा भविष्य की कुंजी है।   इसलिए, मैंने जून 2018 में सिंगापुर में बोलते हुए Indo-Pacific Region में खुलेपन, एकीकरण एवं संतुलन कायम करने के लिए सबके साथ मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया था: PM मोदी
  • नवीकरणीय ऊर्जा के लिए भारत के लक्ष्य और प्रगति से यह सम्माननीय सदन भली प्रकार परिचित है। अब भारत के सहयोग से माले की सड़कें ढाई हज़ार LED स्ट्रीट लाइट्स के दूधिया प्रकाश में नहा रही हैं और 2 लाख LED बल्ब मालदीव वासियों के घरों और दुकानों को जगमगाने के लिए आ चुके हैं।
    पीएम मोदी
  • सूखती नदियां और मौसम की अनिश्चितता किसानों को प्रभावित कर रही हैं। पिघलते हिमखंड और समुद्र का बढ़ता स्तर मालदीव जैसे देशों के के लिए खतरा बन गए हैं। मालदीव ने सस्टेनबल डिवेलपमेंट के लिए कई पहल की हैं। मुझे खुशी है कि मालदीव इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल हुआ है: PM मोदी
    सूखती नदियां और मौसम की अनिश्चितता किसानों को प्रभावित कर रही हैं। पिघलते हिमखंड और समुद्र का बढ़ता स्तर मालदीव जैसे देशों के के लिए खतरा बन गए हैं। मालदीव ने सस्टेनबल डिवेलपमेंट के लिए कई पहल की हैं। मुझे खुशी है कि मालदीव इंटरनेशनल सोलर अलायंस में शामिल हुआ है: PM मोदी
  • यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट का भेद करने की गलती कर रहे हैं। पानी अब सिर से ऊपर निकल रहा है। आतंकवाद और कट्टरता से निपटना विश्व के नेतृत्व की सबसे खरी कसौटी है।
    पीएम मोदी
  • आतंकवाद हमारे समय की बड़ी चुनौती है। आतंकवादियों के न तो अपने बैंक होते हैं और ना ही हथियारों की फैक्ट्री। फिर भी उन्हें धन और हथियारों की कभी कमी नहीं होती। कहां से पाते हैं वे यह सब? कौन देता है उन्हें ये सुविधाएं? आतंकवाद की स्टेट स्पॉन्सरशिप सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।
    पीएम मोदी
  • देशों के संबंध सिर्फ सरकारों के बीच नहीं होते, लोगों के बीच संपर्क उनका प्राण होते हैं। इसलिए, मैं उन सभी उपायों को विशेष महत्व देता हूँ जिनसे people-to-people exchanges को बढ़ावा मिले। अत: मुझे विशेष खुशी है कि हमने आज दोनों देशों के बीच ferry service पर समझौता किया है।
    मालदीव की संसद में पीएम मोदी
  • आतंकवाद हमारे समय के लिए सबसे बड़ा चुनौती है। यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट का भेद रखते हैंः पीएम मोदी
    आतंकवाद हमारे समय के लिए सबसे बड़ा चुनौती है। यह मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कि लोग अभी भी गुड टेररिस्ट और बैड टेररिस्ट का भेद रखते हैंः पीएम मोदी
  • मैं आज पीपुल्स मजलिस में उपस्थित होकर बहुत खुश हूं। मोहम्मद नशीद के मालदीव के संसदीय स्पीकर बनने के बाद मुझे पहली बार आमंत्रित करने का यह निर्णय लिया गया था। इस गेस्चर ने हर भारतीय के दिल को छू लिया हैः पीएम मोदी
  • हजारों सालों से भारत और मालदीव के बीच व्यापारिक संबंध हैं। हर कदम से साफ है कि भारत और मालदीव एक ही गुलशन के फूल हैं।
    पीएम मोदी
  • भारत में हमारी सरकार ने दोबारा जीत हासिल कर सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास हासिल किया।
    पीएम मोदी
  • नेबरहुड फर्स्ट हमारी प्राथमिकता है। मालदीव में लोकतंत्र की मजबूती के लिए भारत हमेशा साथ रहेगाः पीएम मोदी
  • मालदीव की सफलता पर सबसे ज्यादा गर्व भारत को हैः पीएम मोदी
    मालदीव की सफलता पर सबसे ज्यादा गर्व भारत को हैः पीएम मोदी
  • कुछ दिनों पहले मालदीव के लोगों ने इकट्ठा होकर दुनिया के सामने लोकतत्रं का उदाहरण पेश किया। आप लोगों ने यह बता दिया कि अंततः जीत जनता की होती है। मालदीव की इस जीत पर आपके सबसे घनिष्ठ मित्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत सबसे ज्यादा खुशी हुई।
    मालदीव की संसद में बोले पीएम मोदी
  • मालदीव हिन्द महासागर की कुंजी है। मालदीव में लोकतंत्र की ऊर्जा का हमने महसूस किया हैः पीएम मोदी
  • मैं मालदीव के लोगों को भारत के सवा सौ करोड़ देशवासियों की तरफ से शुभकामनाएं देता हूं। मालदीव दुनिया के सामने सौंदर्य का नमूना हैः पीएम मोदी
  • मालदीव की संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मालदीव दुनिया का नायाब नगीना है।
  • पीएम मोदी इस समय मालदीव के संसद 'पीपल्स मजलिस' में मौजूद हैं जहां वह थोड़ी देर बाद सांसदों को संबोधित करेंगे।
    पीएम मोदी इस समय मालदीव के संसद पीपल्स मजलिस में मौजूद हैं जहां वह थोड़ी देर बाद सांसदों को संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी मालदीव के संसद 'पीपल्स मजलिस' पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह वहां की संसद को संबोधित करेंगे।
  • पीएम मोदी मालदीव के संसद पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में वह वहां की संसद को संबोधित करेंगे।
  • मालदीव में भारत के सहयोग से कई प्रॉजेक्ट पर लगातार काम जारी हैः पीएम मोदी
  • मैं यह दोहराना चाहता हूं कि भारत मालदीव की हर संभव की सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैः पीएम मोदी
  • भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को सबसे अधिक महत्व देता हैः पीएम मोदी
  • दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए हमने दोनों देशों के बीच नौका सेवा शुरू करने पर भी सहमति जाहिर की हैः पीएम मोदी
  • मालदीव में विकास के नए रास्ते खुले हैं। हमारी साझेदारी की भावी दिशा पर पूर्ण सहमति हैः पीएम मोदी
  • भारत हर हाल में, हर समस्या में मालदीव के साथ खड़ा है। दोनों देशों के लोग विकास और स्थिरता चाहते हैंः पीएम मोदी
  • मुझे यहां के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया गया। मैं यह सम्मान सहर्ष स्वीकार करता हूं। यह सम्मान दोनों देशों के संबंधों का सम्मान हैः पीएम मोदी
  • आप लोगों की मेहमाननवाजी के लिए भारत और अपनी तरफ से आप सभी का शुक्रिया अदा करता हूंः पीएम मोदी
  • जॉइंट स्टेटमेंट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली यात्रा पर मालदीव आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
    जॉइंट स्टेटमेंट में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा- अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली यात्रा पर मालदीव आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
  • पीएम मोदी के साथ जॉइंट स्टेटमेंट में मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने सहयोग के लिए भारत का शुक्रिया अदा किया।
  • विडियोः मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से नवाजा।
  • पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से नवाजा गया।
  • थोड़ी ही देर में पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा।
    थोड़ी ही देर में पीएम मोदी को मालदीव के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला गिफ्ट किया।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हो रही है।
  • मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनको गले लगा लिया।
    मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उनको गले लगा लिया।
  • मालदीव ने जताई उम्मीद, क्रिकेट टीम बनाने में मदद करेगा भारत
  • जानें पीएम मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के लिए मालदीव को ही क्यों चुना
    जानें पीएम मोदी ने अपने पहले विदेश दौरे के लिए मालदीव को ही क्यों चुना
  • आपको बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान मालदीव के विकास और उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इन समझौतों में मालदीव के विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता देना, जल परियोजनाओं को कर्ज मुहैया कराना जैसे कई अहम समझौते शामिल हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के बीच माले द्विपक्षीय बैठक चल रही है।
  • विडियोः मालदीव पहुंचने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
  • विडियोः मालदीव पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने पीएम नरेन्द्र मोदी का बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
  • मालदीव: माले के रिपब्लिक स्क्वायर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह भी मौजूद रहे।
  • मालदीव पहुंचने पर पीएम नरेन्द्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
  • मालदीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माले में रिपब्लिक स्क्वायर पहुंचे। यहां मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने उनकी अगवानी की।
  • मालदीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी का वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भव्य स्वागत किया गया।
    मालदीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी का वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए भव्य स्वागत किया गया।
  • पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 10 देशों की संसद को किया था संबोधित
    गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 16 जून 2014 को भूटान की संसद के संयुक्त सत्र और 3 अगस्त 2014 को नेपाल की संसद को संबोधित किया था। 18 नवंबर 2014 को पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की संसद को संबोधित किया था। 19 नवंबर 2014 को पीएम ने फिजी की संसद को संबोधित किया था। 12 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री ने मॉरीशस की नैशनल असेंबली को संबोधित किया था। 13 मार्च 2015 को पीएम मोदी ने श्रीलंका की संसद को संबोधित किया। 17 मई 2015 को पीएम मोदी ने मंगोलिया की संसद को संबोधित किया। 25 दिसंबर 2015 को मोदी ने अफगानिस्तान की पार्लियामेंट को संबोधित किया। 10 जून 2016 को पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। 24 जुलाई 2018 को पीएम मोदी ने युगांडा की संसद को संबोधित किया था।
  • पीएम मोदी की यात्रा में 'SAGAR'
    पीएम मोदी की इस यात्रा से भारत की SAGAR (सिक्यॉरिटी ऐंड ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन) डॉक्ट्रीन का पता चलता है। इस फैसले से साफ है कि मालदीव भारत के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला पड़ोसी बना रहेगा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश नीति में मालदीव अहम रहेगा।
  • भारत देगा मदद, रक्षा संबंधों को मिलेगी मजबूती
    पीएम मोदी की यात्रा के दौरान मालदीव के विकास और उसकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। इन समझौतों में मालदीव के विकास परियोजनाओं को वित्तीय सहायता देना, जल परियोजनाओं को कर्ज मुहैया कराना जैसे कई अहम समझौते शामिल हैं। पीएम मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति संयुक्त रूप से दो रक्षा संबंधी परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसमें तटीय निगरानी रेडार सिस्टम और मालदीव के सुरक्षा बलों के लिए संयुक्त अभ्यास केंद्र का उद्घाटन शामिल है।
  • दूसरे कार्यकाल में सबसे पहले मालदीव और श्रीलंका की यात्रा कर नेबर फर्स्ट का संदेश देंगे पीएम मोदी
  • मालदीव यात्रा के दौरान वहां संसद को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
  • इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी बीते नवंबर में राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे। हालांकि यह द्विपक्षीय वार्ता नहीं थी।
  • इस बीच मालदीव ने पीएम नरेंद्र मोदी को राष्ट्र के सर्वोच्च सम्मान निशान इज्जुद्दीन से नवाजने का फैसला लिया है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। शाहिद ने लिखा कि मालदीव ने पीएम नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजने का फैसला लिया है।
  • दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
    दूसरे कार्यकाल की पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
  • मालदीव पहुंचने पर वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पीएम मोदी की अगवानी की।
    मालदीव पहुंचने पर वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने पीएम मोदी की अगवानी की।
  • लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल दूसरी बार सरकार बनाने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए मालदीव पहुंचे हैं।