बहू ने खाने में लगाया प्याज का तड़का; पुलिस चौकी में शिकायत करने पहुंची सास

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस चौकी के बोर्ड के पास खड़ी सास। - Dainik Bhaskar
पुलिस चौकी के बोर्ड के पास खड़ी सास।
  • ग्रेटर नोएडा के बिलासपुर पुलिस चौकी का मामला
  • सास का आरोप- मना करने के बावजूद नहीं मानती बहू, काफी परेशान हूं
  • पुलिस ने घरेलू विवाद बताकर महिला को कराया शांत, बेटे को चौकी बुलाकर सास को घर जाने के लिए कराया राजी

ग्रेटर नोएडा. यहां बिलासपुर कस्बा निवासी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला अपने इलाके की पुलिस चौकी पर इसलिए पहुंच गई कि उसकी बहू खाने में प्याज का तड़का लगाती है। इतना ही नहीं, सास अपनी बहू पर कार्रवाई के लिए करीब एक घंटे तक चौकी में बैठी रही। सास का आरोप है कि मना करने के बावजूद बहू नहीं मानती है, जिसके चलते वह काफी परेशान है। बाद में पुलिसकर्मियों ने महिला को समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया।

1) बेटे ने मां को मनाया, कहा- अब नहीं बनेगा प्याज के तड़के वाला खाना

दनकौर थाना इलाके के बिलासपुर कस्बा निवासी एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला शुक्रवार की शाम बिलासपुर पुलिस चौकी में रोते हुए पहुंची। यहां उसने पुलिसकर्मियों से कहा कि उसके बेटे की पत्नी रोजाना सब्जी बनाते वक्त प्याज से तड़का लगाती है। जबकि उसको प्याज खाना बिल्कुल पसंद नहीं है। मना करने के बावजूद बहू उसकी सब्जी में प्याज से तड़का लगाती है।

उसका बेटा भी अपनी पत्नी का साथ देता है। महिला ने पुलिस कर्मियों से बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन, पुलिस ने इसे घरेलू मामला बताकर काफी समझाने का प्रयास किया। सास अपनी जिद पर अड़ी रही। यहां काफी समय तक हंगामा होता रहा।

बाद में पुलिस ने महिला के बेटे को पुलिस चौकी समझाने के लिए बुलाया। बेटे ने मां को आगे से सब्जी में प्याज नहीं डालने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही वह शांत होकर घर वापस गईं। बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित ने बताया कि बुजुर्ग महिला बहू द्वारा सब्जी में प्याज डालने की शिकायत करने आई थी। जिसको समझाने के बाद घर भेज दिया गया है।

Top Cities