प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल के त्रिशूर स्थित गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की। पीएम ने यहां विशेष पूजा के दौरान कमल के फूल का प्रयोग किया। इसमें खास बात यह है कि इस फूलको तिरुन्नावया गांव के मुस्लिम परिवारों के समूह ने उगाया था।

इस गांव के उगाए गए कमल के फूलों का प्रयोग राज्यभर के 100 से अधिक मंदिरों में पूजा के लिए प्रयोग किया जाता है। इस गांव के मुस्लिम परिवार पिछले 100 से भी अधिक सालों से कमल के फूलों को उगा रहे हैं। ये लोग रोजाना करीब 20000 कमल के फूलों की सप्लाई करते हैं। इसमें गुरुवायुर, कुडुन्गल्लूर भाग्यवती मंदिर, पारामक्केवू भगवती मंदिर व अन्य मंदिर शामिल हैं।

गुरुवायूर देवासम बोर्ड के चेयरमैन केबी मोहन दास ने बताया कि पीएम की पूजा के लिए 112 किलो कमल के फूलों की खरीद की गई थी। मल्लपुरम में प्रीमानसून की स्थिति के कारण कुछ कमल के फूलों को तमिलनाडु के नागरकोइल से थे।

पीएम मोदी ने की तुलादान की रस्मः पीएम मोदी ने यहां तुलादान की रस्म भी निभाई। तुलादान कृष्ण मंदिर का महत्वपूर्ण रीति है। यहां एक व्यक्ति को तुला पर बैठाकर उसके वजन का सामान जैसे… फूल, अन्न, फल इत्यादि भगवान को दान किया जाता है। पूजा के बाद मोदी ने ट्वीट किया कि उन्होंने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए पूजा की। उन्होंने लिखा, ‘गुरुवायूर मंदिर दिव्य और भव्य है। भारत की प्रगति और समृद्धि के लिए पूजा की।’

पीएम ने साझा की पूजा की तस्वीरः पीएम नरेंद्र मोदी ने मंदिर में तुलादान के समय की एक तस्वीर भी साझा की है और लिखा है, ‘गुरुवायूर मंदिर से एक पवित्र क्षण।’ मंदिर सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने भगवान कृष्ण को कलदी फल, कमल दल और घी चढ़ाया। प्रधानमंत्री करीब 20 मिनट तक मंदिर के भीतर रहे। फिर वह पैदल ही परिसर में स्थित मंदिर के अतिथि गृह श्रीवत्सम पहुंचे। केरल की पारंपरिक धोती और शॉल पहने मोदी का पारंपरिक पूर्णकुंभ के साथ स्वागत किया गया।