nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

इमरान की नसीहत, भारत पर छींटाकशी के बजाय खेल पर ध्यान दें पाक खिलाड़ी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / इमरान की नसीहत, भारत पर छींटाकशी के बजाय खेल पर ध्यान दें पाक खिलाड़ी

इमरान की नसीहत, भारत पर छींटाकशी के बजाय खेल पर ध्यान दें पाक खिलाड़ी

इमरान की नसीहत, भारत पर छींटाकशी के बजाय खेल पर ध्यान दें पाक खिलाड़ी
इमरान की नसीहत, भारत पर छींटाकशी के बजाय खेल पर ध्यान दें पाक खिलाड़ी

पाकितान के प्रधानमंत्री इमरान ने टीम से कहा है कि वह जैसे को तैसा जैसी सोच न रखें और सिर्फ मैच पर ही अपना पूरा ध्यान लग ...अधिक पढ़ें

    विश्वकप शुरू होने के बाद से अब हर किसी की नजर 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर टिकी हुई है. भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को इस बात का अंदाजा रहता है कि जब दोनों देशों की टीमें मैदान पर होती हैं तो कितना तनाव बढ़ जात है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकितान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए मैच के दौरान केवल क्रिकेट पर ही फोकस रखने का कहा है. इमरान ने टीम से कहा है कि वह जैसे को तैसा जैसी सोच न रखें और सिर्फ मैच पर ही अपना पूरा ध्यान लगाएं.

    भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला विश्वकप का यह मैच मैनचेस्टर में होगा. पाकिस्तान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने एक अखबार को जानकारी दी थी कि इमरान खान को एक प्रस्ताव भेजा गया था. इसमें कहा गया था कि सरफराज और उनकी टीम भारत के विकेट गिरने पर अलग तरीके से जश्न मनाना चाहती है. इसके पीछे जो कारण दिया गया था उसके मुताबिक भरतीय टीम की ओर से मार्च में आर्मी कैप पहनने का जवाब देने की मंशा थी. हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ऐसा कुछ भी करने से मना कर दिया है.

    इसे भी पढ़ें :- विदेश मंत्री के बाद अब पीएम इमरान की गुहार, प्लीज! बातचीत शुरू करे भारत

    गौरतलब है कि रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए भारतीय टीम ने सेना की टोपी पहनी थी. सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय टीम की ओर से लगाई गई टोपी में बीसीसीआई का लोगो भी लगा था. इस मामले में पाकिस्तान की ओर से विरोध भी दर्ज कराया गया था और कहा गया था कि टीम इंडिया खेल को अलग रंग देने की कोशिश कर रही है. पाकिस्तान ने कहा था कि इस तरह के किसी भी बदलाव के लिए टीम को आईसीसी से अनुमति लेनी चाहिए होती है. टीम को मैच खेलने के लिए तय कोड है.

    पायलट आशीष की पत्नी की आंखों के सामने रडार से गायब हो गया AN-32 विमान

     एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: Imran khan, India, Pakistan, Pulwama, Pulwama attack, World cup, World cup 2019