अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने एक और विवादित बयान दिया है। इसबार उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से कर दी है।

बेगुसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज ने कहा कि वह (ममता) किम जोंग की भूमिका निभा रही हैं। जो भी विरोध करता है वह उन्हें मार डाला जाता है। किसी को भी विजय यात्रा निकालने की परमिशन नहीं दे रही है। जनता उनकी उल्टी गंगा का जुलूस निकालेगी। उनके उनके श्राद्ध का जुलूस निकालेगी।’

उन्होंने आगे कहा ‘वह जिस तरह से शासन कर रही हैं उससे प्रतीत होता है कि उनका संविधान पर भरोसा नहीं। शायद वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री नहीं मानतीं। लेकिन लोगों ने उनकी उल्टी गिनती शुरू कर दी है।’

बता दें कि ममता ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी की विजय जुलूसों पर रोक लगा दी है। गिरिराज सिंह ने इसी फैसले पर यह प्रतिक्रिया दी। ममता सरकार ने बीजेपी पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए राज्य में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद निकाले जा रहे बीजेपी के विजय जुलूसों को इजाजत नहीं दिए जाने का आदेश दिया है। उन्होंने राज्य की पुलिस से कहा है कि अगर वो इसका उल्लंघन करते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में एक भी विजय जुलूस नहीं निकलना चाहिए। अगर कोई ऐसा करेगा या दंगों जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश करेगा तो मैंने पुलिस को कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और कड़ी कार्रवाई करने को कह दिया है।

ममता ने नॉर्थ 24 परगना जिले में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के बाद यह फैसला लिया। ममता का कहना है कि बीजेपी इन जुलूसों के दौरान राज्य में हिंसा फैला रही है। ममता का कहना है कि अगर इसकी इजाजत दी जाती है तो इससे कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा होगी।