क्या मेरठ में मुस्लिम ड्राइवर ने तीन माह में कर दी 250 लोगों की हत्या?

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • क्या फेक : मेरठ के सलीम नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने 250 से ज्यादा यात्रियों को पिछले 4 माह में मार दिया। मरने वालों में अधिकतर हिंदू थे। 
  • क्या सच : बीते तीन माह में ऐसी कोई घटना मेरठ या यूपी में नहीं हुई।

फैक्ट चेक डेस्क. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि एक मुस्लिम टैक्सी ड्राइवर ने बीते चार महीने में 250 लोगों को मारा। बताया जा रहा है कि यह घटना मेरठ की है और इसमें मरने वाले अधिकांश लोग हिंदू हैं। 

 

क्या वायरल

 

\"कुछ


इंडिया रग हिंदी, हिंदू जनजागृति समिति जैसी कुछ वेबसाइट्स ने इस खबर को पब्लिश किया है। इन्हीं खबरों का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है।

 

\"इन्हीं


फेसबुक पर यूजर्स ने लिखा है कि मेरठ के सलीम नाम के एक टैक्सी ड्राइवर ने 250 से ज्यादा यात्रियों को पिछले 4 माह में मार दिया। 

 

क्यों फेक

  • सर्च करने पर पता चला कि बीते तीन माह में ऐसी कोई घटना मेरठ में नहीं हुई।
  • टाइम्स ऑफ इंडिया में पब्लिश हुई खबर के मुताबिक 250 लोगों के मर्डर की घटना 2003 में हुई थी। 
\"2004

 

  • इसमें मेरठ पुलिस ने 35 लोगों की गैंग को गिरफ्तार किया था। इनके ऊपर लखनऊ, झांसी, कानपुर, मेरठ और यूपी के दूसरे शहरों में मर्डर करने का आरोप था। 
  • मेरठ के एसपी (सिटी) अखिलेश नारायण सिंह के हवाले से भी मीडिया ने लिखा है कि बीते तीन महीने में ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यदि ऐसा होता तो यह बहुत बड़ा मामला बनता। 
  • इससे यह साबित होता है कि यह घटना अभी की नहीं है। ऐसा 2003 से 2007 के बीच हुआ और एक नहीं बल्कि 35 लोगों की गैंग पर 250 लोगों की हत्या का मामला सामने आया था।

Top Cities