sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हिंदी समाचार / photo gallery / sports / हॉकी वर्ल्ड सीरीज में भारत ने रूस को हराया, 43 मिनट में दागे 10 गोल

हॉकी वर्ल्ड सीरीज में भारत ने रूस को हराया, 43 मिनट में दागे 10 गोल

2008 में इसके पहले टीम ने रूस को 8-0 से हराया था.अब टीम शुक्रवार को पोलैंड से भिड़ेगी.

01

इंडियन हॉकी टीम ने वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स में शानदार आगाज किया है. पूल ए के मुकाबले में टीम ने रूस को 10-0 से हराया दिया है. यह टीम इंडिया की रूस के खिलाफ 40 साल में सबसे बड़ी जीत है. (PC - hockey india)

02

- 2008 में इसके पहले टीम ने रूस को 8-0 से हराया था.अब टीम शुक्रवार को पोलैंड से भिड़ेगी. (PC - hockey india)

03

- इंडिया का पहला गोल 13वें मिनट में नीलकांता ने किया. 19वें मिनट में सिमरनजीत ने और 20वें मिनट में अमित ने गोलकर स्कोर 3-0 कर दिया. 32वें मिनट में कॉर्नर पर हरमनप्रीत ने गोल किया. 34वें मिनट में वरुण कुमार और 37वें मिनट में गुरसाहिबजीत ने गोल कर स्कोर 6-0 कर दिया. 42वें मिनट में आकाशदीप ने गोल किया. 45वें मिनट में विवेक ने, 48वें मिनट में हरमनप्रीत ने और 56वें मिनट में आकाशदीप ने एक और गोल कर टीम को 10-0 की शानदार जीत दिलाई.(PC - hockey india)

04

- आपको बता दें कि टीम इंडिया ने पहले गोल 13वें मिनट और 10वां 56वें मिनट में दगा था. इस हिसाब से टीम ने 43 मिनट के अंदर 10 गोल कर दिए. वहीं पूल के दूसरे मैच में पोलैंड ने उज्बेकिस्तान को 4-0 से मात दी. (PC - hockey india)

05

- पूल बी की बात करें तो अमेरिका ने पहले ही मैच में उलटफेर कर वर्ल्ड रैंकिंग में 25वें नंबर पर काबिज अमेरिका ने 16वें नंबर की टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हराया दिया. 47वें मिनट में मिनट में कॉर्नर पर क्रिस्टियन एंजीलिस ने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. (PC - hockey india)

  • 00

    हॉकी वर्ल्ड सीरीज में भारत ने रूस को हराया, 43 मिनट में दागे 10 गोल

    इंडियन हॉकी टीम ने वर्ल्ड सीरीज फाइनल्स में शानदार आगाज किया है. पूल ए के मुकाबले में टीम ने रूस को 10-0 से हराया दिया है. यह टीम इंडिया की रूस के खिलाफ 40 साल में सबसे बड़ी जीत है. (PC - hockey india)

    MORE
    GALLERIES