nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
गुस्साई ममता, कहा- नहीं होंगे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विजयी जुलूस
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / गुस्साई ममता, कहा- नहीं होंगे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विजयी जुलूस

गुस्साई ममता, कहा- नहीं होंगे पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विजयी जुलूस

ममता ने गुरुवार को सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निमता का दौरान किया. यह वही इलाका है जहां पर निर्मल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी.
ममता ने गुरुवार को सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निमता का दौरान किया. यह वही इलाका है जहां पर निर्मल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी.

पुलिस को दिया आदेश उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई

    लोकसभा चुनावों के बाद बीजेपी को मिली जबर्दस्त जीत के बाद अब तक पश्चिम बंगाल में राजनीतिक उठापटक बंद होने का नाम नहीं लग रही है. अब राज्य में हिंसा फैलाने का आरोप लगाते हुए तृणमूल प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी की विजयी रैलियों पर पाबंदी लगा दी है. ममता ने कहा है कि बीजेपी के विजयी जुलूसों को इजाजत नहीं दी जाएगी. साथ ही उन्होंने पुलिस को आदेश दिया है कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.

    मारे गए टीएमसी नेता के घर पहुंची ममता
    24 परगना जिले में मारे गए टीएमसी नेता निर्मल कुंडू के घर पहुंची ममता ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी विजयी जुलूसों के नाम पर हुगली, बांकुरा, पुरुलिया और मिदनापुर में हिंसा फैला रही है. अब एक भी ऐसा विजयी जुलूस नहीं निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के परिणाम आए दस से ज्यादा दिन हो गए हैं, ऐसे में यदि कोई दंगों जैसी स्थिति करने की कोशिश भी करेगा तो पुलिस कानून के हिसाब से कार्रवाई करने और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़े एक्‍शन लेने के लिए आजाद है.

    सुरक्षा एजेंसियों के साथ किया दौरा
    ममता ने गुरुवार को सीआईडी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ निमता का दौरान किया. यह वही इलाका है जहां पर निर्मल की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. सीएम ने इस दौरान निर्मल के परिजन से कहा कि मामले की पूरी जांच होगी और इंसाफ मिलेगा. यह सिर्फ हत्या नहीं है, यह एक साजिश है और हम साजिश रचने वाले का पता लगा कर रहेंगे.

    बीजेपी को फायदा हुआ और बढ़ गई हिंसा
    बनर्जी ने कहा कि 2014 में जब लोकसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कई सीटों पर जीत हासिल की थी तो हिंसा नहीं हुई थी. लेकिन अब जब बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है तो हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने आंतरिक सुरक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर खोला मोर्चा, 8 कमेटियां बना इन मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी


    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: BJP, CID, Mamta Bannerjee, Murder, West bengal