देश
  • text

PRESENTS

CNN-News18 की बादशाहत कायम, एक बार फिर बना देश का नंबर वन इंग्लिश न्यूज़ चैनल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / CNN-News18 की बादशाहत कायम, एक बार फिर बना देश का नंबर वन इंग्लिश न्यूज़ चैनल

CNN-News18 की बादशाहत कायम, एक बार फिर बना देश का नंबर वन इंग्लिश न्यूज़ चैनल

AB Male 22+ कैटेगरी में ये चैनल शहरी क्षेत्र और 6 मेट्रो शहरों में सबसे आगे रहा.
AB Male 22+ कैटेगरी में ये चैनल शहरी क्षेत्र और 6 मेट्रो शहरों में सबसे आगे रहा.

चुनाव के दौरान सीएनएन न्यूज़ 18 की व्यूअरशिप में भारी इज़ाफा हुआ. खास कर दूसरे से सातवें फेज की वोटिंग और काउंटिंग के द ...अधिक पढ़ें

    सीएनएन न्यूज़ 18 (CNN-News18) ने एक बार फिर से अपनी बादशाहत साबित कर दी है. आपका पसंदीदा न्यूज़ चैनल एक बार फिर देश का नंबर वन इंग्लिश चैनल बन गया है. बार्क (BARC ) इंडिया की ताजा रेटिंग में CNN-News18 ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

    नेटवर्क 18 द्वारा संचालित इस चैनल ने साल के 22 वें हफ्ते में 39.2 फीसदी मार्केट पर कब्जा किया. AB Male 22+ कैटेगरी में ये चैनल शहरी क्षेत्र और 6 मेट्रो शहरों में सबसे आगे रहा.

    सीएनएन न्यूज़ 18 ने बाक़ी इंग्लिश चैनलों को काफी पीछे छोड़ दिया है. रिपब्लिक टीवी (Republic TV) के मुकाबले अब इस चैनल के पास करीब 12 फीसदी ज़्यादा दर्शक हैं. रिपब्लिक टीवी को 27.5 फीसदी लोगों ने देखा. इसके अलावा टाइम्स नाउ (18.6%) के पास सीएनएन न्यूज़ 18 के मुकाबले आधे से भी कम दर्शक हैं. इतना ही नहीं इंडिया टूडे और टाइम्स नाउ के दर्शकों की संख्या मिलकर भी सीएनएन न्यूज़ 18 से काफी कम है.

    BARC डेटा


    चुनाव के दौरान सीएनएन न्यूज़ 18 की व्यूअरशिप में भारी इज़ाफा हुआ. खास कर दूसरे से सातवें फेज की वोटिंग और काउंटिंग के दौरान दर्शकों ने सीएनएन न्यूज़ 18 को खासा पसंद किया. काउंटिंग यानी 23 मई को सुबह से लेकर शाम और फिर प्राइम टाइम हर समय दर्शकों ने सीएनएन न्यूज़ 18 को सबसे ज़्यादा देखा. सीएनएन न्यूज़ 18 और News18.com ने इस दौरान काफी स्पेशल प्रोगाम किए जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

    बता दें कि नेटवर्क18 एक मात्र ऐसा ग्रुप था जिसने हर काउंटिंग सेंटर को कवर किया. लिहाजा लोगों को सबसे पहले और सबसे विश्वसनीय नतीजे सिर्फ यहां देखने को मिले. इसके लिए हैदराबाद में एक खास इलेक्शन हब बनाया गया था. जहां से रियल टाइम पर दर्शकों के टीवी स्क्रीन और मोबाइल पर लोगों ने सबसे तेज नतीजे देखे.

    सीएनएन न्यूज़ 18 ने चुनाव के दौरान प्रोगामिंग में कई तरह के नए प्रयोग किए जिसमें 'मैजिक वॉल' शामिल है. इसके जरिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से रिजल्ट को दिखाया गया. हर सीट का गणित को विस्तार से समझाया गया.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    Tags: TV, TV18