delhi-ncr
  • text

PRESENTS

sponser-logo
प्रशांत किशोर का TMC के साथ समझौता फाइनल, अब ममता के लिए करेंगे काम!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / दिल्ली-एनसीआर / प्रशांत किशोर का TMC के साथ समझौता फाइनल, अब ममता के लिए करेंगे काम!

प्रशांत किशोर का TMC के साथ समझौता फाइनल, अब ममता के लिए करेंगे काम!

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

प्रशांत किशोर पीएम मोदी, जेडीयू, यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी और कांग्रेस, पंजाब कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के लिए रण ...अधिक पढ़ें

    जेडीयू नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद राजनीति गर्मा गई है. वैसे तो प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार की हैसियत से ही ममता के साथ मिले हैं, लेकिन इसके राजनीतिक मायने काफी दूर तक समझे जा सकते हैं. जबकि दोनों की मुलाकात को हर कोई अपने-अपने हिसाब से आंक रहा है.

    बता दें कि प्रशांत किशोर पीएम नरेंद्र मोदी, जेडीयू, यूपी विधानसभा चुनाव में एसपी और कांग्रेस, पंजाब कांग्रेस और वाईएसआर कांग्रेस के लिए भी रणनीति बनाने का काम कर चुके हैं. सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक प्रशांत किशोर ने टीएमसी के साथ अगले विधानसभा चुनाव में काम करने का समझौता कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक प्रशांत किशोर अब चुनावी रणनीति बनाएंगे. प्रशांत ने बाकायदा टीएमसी के साथ कांट्रेक्ट भी साइन कर लिया है और आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में वे बतौर रणनीतिकार ममता के लिए काम करेंगे.

    फाइळ फोटो- ममता बनर्जी की


    इससे पहले प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी के साथ हुई मुलाकात के बाद जेडीयू प्रवक्‍ता अजय आलोक ने कहा है कि दोनों की मुलाकात पेशेवर है. अगर यह मुलाकात पेशेवर नहीं है तो पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष आगे की कार्रवाई करेंगे.

    उन्‍होंने कहा,'राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की इजाजत के बगैर एक दल में रहते हुए दूसरे दल के लिए काम करना संभव नहीं है. हालांकि दोनों की मुलाकात के बारे में हम लोगों को आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है.'

    प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी के मुलाकात के मायने

    बता दें कि प्रशां‍त किशोर एनडीए में शामिल जेडीयू में राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हैं. एक समय प्रशांत किशोर की हैसियत नीतीश के बाद नंबर 2 की होती थी. ऐसे में बीजेपी की घोर विरोधी ममता बनर्जी के साथ पीके की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

    एनडीए में शामिल जेडीयू ने प्रशांत किशोर की इस मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव के दौरान भी चर्चा में रहे थे, जब आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की किताब में प्रशांत किशोर का जिक्र आया था. इन दोनों (प्रशांत और लालू प्रसाद यादव) की मुलाकात को लेकर लोकसभा चुनाव के दौरान भी मामला गर्म रहा था, लेकिन खुद प्रशांत किशोर और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बायन के बाद यह मामला शांत हो गया था.

    बिहार चुनाव जीतने पर नीतीश कुमार और प्रशांत किशोर एक साथ(फाइल फोटो)


    प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद भी चर्चा में रहे थे, जब आंध्र प्रदेश में वाईएसआर नेता जगनमोहन रेड्डी की पार्टी की जीती थी. प्रशांत किशोर इस जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. ऐसा कहा जा रहा है कि जगनमोहन रेड्डी को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत दिलाने के पीछे प्रशांत किशोर का ही दिमाग था.

    अब ममता बनर्जी के साथ प्रशांत किशोर के जुड़ने का इसलिए महत्व बढ़ गया है कि पीएम मोदी के 2014 में जीत में भी प्रशांत किशोर की भूमिका अहम मानी जाती है. हालांकि, बाद में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मनमुटाव को लेकर प्रशांत ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया था. तब से वह लगातार किसी न किसी पार्टी के साथ जुड़ कर जीत-हार में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आ रहे हैं.

    ऐसा माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर की चुनावी रणनीति के बल पर ममता बनर्जी एक बार फिर से अपनी जमीन मजबूत करेंगी. हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी की हालत खराब हो गई थी. यही वजह है कि 2021 विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी को प्रशांत किशोर की जरूरत महसूस हुई है.

    ये भी पढ़ें: 

    लोकसभा चुनाव में पार्टी से दूर रहे प्रशांत किशोर फिर से नीतीश कुमार के करीब आ गए हैं?

    लोकसभा चुनाव में मिली हार तो विधानसभा में जीत के लिए केजरीवाल ने लिए ये 10 बड़े फैसले

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

     

    Tags: Bihar News, BJP, Bjp jdu, Jdu, Lok Sabha Election 2019, Mamta Bannerjee, Narendra modi, Nitish kumar, PATNA NEWS, Politics, Prashant Kishor, Rahul gandhi, TMC, YSR congress