scorecardresearch
 

नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने रहेंगे राजीव कुमार, अमित शाह बने मेंबर

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कार्यकाल मोदी सरकार के साथ ही खत्म हो गया था. लेकिन उन्हें दोबारा मौका दिया गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पिछली सरकार के मंत्रिमंडल ने 24 मई को इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement
X
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार (फाइल फोटो)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी. नीति बनाने वाली इस सर्वोच्च संस्था के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ही रहेंगे. इसका अध्यक्ष पद प्रधानमंत्री के जिम्मे होता है, इसलिए नरेंद्र मोदी इसकी अध्यक्षता करते रहेंगे. मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पदेन (एक्स ऑफिशियो) सदस्य बनाया गया है.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी पदेन सदस्य बनाए गए हैं. इसके अलावा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उद्योग-रेल मंत्री पीयूष गोयल, सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत, सांख्यिकी मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नीति आयोग के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे. पैनल के सदस्यों में वीके सारस्वत, रमेश चंद और वीके पॉल को दोबारा मौका दिया गया है.

गौरतलब है कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार का कार्यकाल मोदी सरकार के साथ ही खत्म हो गया था. लेकिन उन्हें दोबारा मौका दिया गया है. 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पिछली सरकार के मंत्रिमंडल ने 24 मई को इस्तीफा दे दिया था. 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो गया. राजीव कुमार का कार्यकाल भी इसी महीने खत्म हो गया था. कुमार ने इस पद पर अरविंद पनगढ़िया की जगह ली थी, जिन्होंने अमेरिका में फिर से पढ़ाने के लिए एकाएक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

इससे पहले मार्च में नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) के नए महानिदेशक के पद के लिए नामित किया. उनके मुकाबले में इस पद के लिए चीन और तीन अन्य देशों के उम्मीदवार थे. एफएओ ने इस पद के चुनाव के लिए नामित उम्मीदवारों की घोषणा की थी. जून में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष ब्राजील के अर्थशास्त्री जोस ग्राजियानो डा सिल्वा के उत्तरीधिकारी का चुनाव किया जाएगा, जो 2011 से दो कार्यकाल के लिए इस पद पर सेवारत हैं. इस पद के लिए नामित उम्मीदवारों की सूची में शामिल अन्य उम्मीदवार चीन के क्यू डोंनग्यू, कैमरून के मेडी मोंगुई, फ्रांस के कैथरीन गेसलेन-लेनीले और जॉर्जिया के डैविट किर्वालिड्ज थे.

Advertisement
Advertisement