वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आज, इंग्लैंड के मैदान पर दोनों 20 साल बाद आमने-सामने

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • मैच का प्रसारण दोपहर 3:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
  • वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 5 में से 4 मुकाबलों में हराया

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार को नॉटिंघम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजर इस बार टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 20 साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार 1999 में ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को हराया था। इंग्लैंड के मैदानों पर दोनों टीमों के बीच अब तक 5 मुकाबले हुए। इनमें से शुरुआती चार वेस्टइंडीज ने जीते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक ही जीत मिली।

 

ऑस्ट्रेलिया ने इस बार टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया था। वेस्टइंडीज ने भी पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। इस साल ऑस्ट्रेलिया की टीम फॉर्म में है। उसने एक जनवरी से लेकर अब तक 14 मैच खेले। इनमें 10 जीते और सिर्फ 4 हारे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले 9 मैच में नहीं हारी है। वेस्टइंडीज की बात करें तो इस साल उसने 11 में से 5 मैच जीते और 5 हारे। एक में नतीजा नहीं निकला।

 

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज हेड टू हेड

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 139 मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 73 और वेस्टइंडीज ने 60 जीते हैं। तीन मुकाबले टाई रहे और तीन में बेनतीजा रहे। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 9 मुकाबले खेले गए। इनमें वेस्टइंडीज पांच और ऑस्ट्रेलिया चार मैच में विजेता बना।

 

पिच और मौसम रिपोर्ट

नॉटिंघम में बादल छाए रहेंगे। मैच के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। शुरुआती ओवर में संभलकर खेलने वाली टीम बड़ा स्कोर बना सकती है। इस बार टूर्नामेंट में यहां पर अब तक दो मैच खेले गए। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बार जीती और एक बार हारी। पिछले मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों ने 300+ रन बनाए थे।

 

वेस्टइंडीज की ताकत
क्रिस गेल : वेस्टइंडीज का यह ओपनर अपनी टीम को तेज शुरुआत देने में सक्षम है। पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 34 गेंद पर 50 रन बनाए। इस दौरान छह चौके और तीन छक्के लगाए थे। कप्तान जेसन होल्डर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले में उनसे वैसी ही पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। गेल ने पिछले एक साल में 9 मैच खेले। इस दौरान 77 की औसत से 616 रन बनाए। इनमें दो शतक शामिल हैं। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 162 रहा।

 

आंद्रे रसेल : रसेल को इस वर्ल्ड कप का गेम चेंजर माना जा रहा है। इस ऑलराउंडर ने पिछले मैच में गेंदबाजी में दो विकेट लिए। उन्होंने तीन ओवर में सिर्फ चार रन दिए। रसेल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने आईपीएल-12 में कोलकाता नाइटराइडर्स की कई जीत में उनकी अहम भूमिका रही थी। उन्होंने 14 मैच में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 204.81 का रहा।

 

वेस्टइंडीज की कमजोरी
ऊपरी क्रम : पाकिस्तान के खिलाफ ऊपरी क्रम के दो बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। शाई होप 11 और डॉरेन ब्रावो खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए थे। बड़े टूर्नामेंट में सिर्फ एक या दो बल्लेबाजों की बदौलत लगातार जीत मिलना मुश्किल होती है। ऐसे में गेल के अलावा टीम के अन्य बल्लेबाजों को भी योगदान देना होगा।

 

ऑस्ट्रेलिया की ताकत
डेविड वॉर्नर : बॉल टैम्परिंग विवाद में एक साल के प्रतिबंध के बाद वॉर्नर ने पिछले मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 89 रन बनाए। आईपीएल-12 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 12 मैच में एक शतक और आठ अर्धशतक सहित 692 रन बनाए। उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए विंडीज टीम प्रबंधन परेशान होगा।

 

एरॉन फिंच : स्टीव स्मिथ पर प्रतिबंध लगने के बाद एरॉन फिंच वनडे टीम के कप्तान बने। उन्होंने इस साल टीम को 10 मैच में जीत दिलाई। कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाज के तौर पर भी वे सफल रहे। उन्होंने पिछले मैच में 66 रन बनाए थे। इस साल फिंच ने 14 मैच में 53.84 की औसत से 700 रन बनाए। इस दौरान दो शतक भी लगाए।

 

ऑस्ट्रेलिया की कमजोरी
मध्यक्रम : पिछले मैच की बात करें तो फिंच के आउट होने के बाद उस्मान ख्वाजा सिर्फ 15 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। हालांकि, अफगानिस्तान ने कम रन बनाए थे। इसके बावजूद वे मैच को खत्म नहीं कर सके। उनके बाद मैदान पर आए स्टीव स्मिथ भी फिनिशर नहीं बन पाए। वे 18 रन बनाकर आउट हो गए। टूर्नामेंट के आगे के मैच में ऑस्ट्रेलिया को इन दोनों बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

दोनों टीमें: 
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फैबियान एलेन, कार्लोस ब्रैथवेट, डॉरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शेनोन गैब्रिएल, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, शाई होप, इविन लेविस, एश्ले नर्स, निकोलस पूरन, केमार रोच, आंद्रे रसेल, ओसाने थॉमस।

 

ऑस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स केरी, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्माना ख्वाजा, नाथन लियोन, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिशेल स्टार्क, मार्क्स स्टोइनिस, एडम जम्मा।

Top Cities