लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनने के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हमलावर हैं। उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने पीएम को नसीहत दी कि वो 303 सीट जीतकर हिंदुस्तान पर मनमानी नहीं कर सकते। वायरल वीडियो में औवेसी कह रहे हैं, ‘हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) 303 सीट जीतकर हिंदुस्तान पर मनमानी करेंगे। हिंदुस्तान के वजीर-ए-आजम से हम कहना चाहते हैं कि भारत का सविंधान और असदुद्दीन औवेसी उसका हवाला देकर आपसे लड़ेगा। मजलूमों के इंसाफ के लिए लड़ेगा, जुल्म के खात्मे के लिए लड़ेगा और हक को हासिल करने की लड़ाई हम लड़ेंगे। हम हिंदुस्तान को आबाद रखेंगे। हम यहां पर बराबर के शहरी हैं, किराएदार नहीं…हिस्सेदार रहेंगे।’

औवेसी का मुसलमानों को ‘किराएदार नहीं…हिस्सेदार’ बताने वाला बयान मीडिया सुर्खियों में बना हुआ है। न्यूज चैनल एबीपी में उनके इसी बयान को लेकर हुई डिबेट में एक मुस्लिम स्कॉलर ने MIM का पक्ष रख रहे महाराष्ट्र के औरंगाबाद से सांसद सैयद इम्तियाज जलील को खूब खरी खोटी सुनाई। डॉक्टर फर्रूख खान ने कहा, ‘असदुद्दीन औवेसी कौन हैं? वो मुस्लिमों के पैरोकार कब से हो गए? औवेसी के भाषण सुनता हूं तो चोट पहुंचती है। आप जैसे लोगों से मुझे नफरत है। जो राजनीति में धर्म को लाते हैं उनसे मुझे नफरत है। आपने मुस्लिमों का ठेका लिया है? बजरंग दल ना बनें।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के दो सांसद, औवेसी और इम्तियाज जलील, चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं। मुस्लिमों को किराएदार बताने वाले औवेसी के बयान पर भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘औवेसी जैसे लोग समाज में नफरत फैलाते हैं। नफरत फैलाकर ही नेता बनना चाहते हैं। नफरत फैलाकर राजनीति करना औवेसी के खानदान की फितरत है।’

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी MIM नेता का नाम लिए बिना कहा, ‘कुछ लोग कभी धर्म, जाति और क्षेत्र पर जिस तरह की राजनीति करते हैं इससे कोई लाभ नहीं होने वाला। क्योंकि 130 करोड़ लोग मोदी के प्रति विश्वास रखते हैं।’

यहां देखें वीडियो-