गृह मंत्रालय की कमान संभालने के बाद बोले अमित शाह- देश की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता
Advertisement

गृह मंत्रालय की कमान संभालने के बाद बोले अमित शाह- देश की सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता

अमित शाह ने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मैं इन सभी प्राथमिकताओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा.

अमित शाह ने शनिवार को गृहमंत्रालय का पदभार संभाल (फोटो साभार - PIB)

नई दिल्ली: गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि देश की सुरक्षा और जनता का कल्याण मोदी सरकार की प्रमुख प्राथमिकताएं हैं. अमित शाह ने शनिवार को संवेदनशील मंत्रालय का कार्यभार संभाला. उन्होंने कहा कि वह इन सभी प्राथमिकताओं को अमली जामा पहनाने का भरपूर प्रयास करेंगे.

उन्होंने ट्वीट किया,‘देश की सुरक्षा और जनता का कल्याण मोदी सरकार की प्राथमिकताएं हैं. मोदी के नेतृत्व में मैं इन सभी प्राथमिकताओं को पूरा करने का भरपूर प्रयास करूंगा.’

पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया
इतने संवेदनशील मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपने के लिये शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘आज मैंने भारत के गृहमंत्री का कार्यभार संभाल लिया. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें भरोसा जताया.’

केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा, गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुख राजीव जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में शाह का स्वागत किया.

दो राज्य मंत्रियों ने भी संभाला कार्यभार
गृह मंत्रालय के लिए दो नवनियुक्त राज्य मंत्रियों जी. के. रेड्डी और नित्यानंद राय ने भी शनिवार को कार्यभार संभाला. भाजपा के नेतृत्व वाले राजग की प्रचंड जीत के बाद दो दिन पहले उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि शाह आतंकवाद और अवैध प्रवास को कतई बर्दाश्त नहीं करने की राजग की नीति को प्राथमिकता देंगे. नए गृहमंत्री का तात्कालिक कार्य जम्मू कश्मीर में स्थिति से निपटना होगा, जहां इस वक्त राष्ट्रपति शासन लगा है और उन्हें असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के प्रकाशन से उत्पन्न स्थिति से भी निपटना होगा.

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है. भाजपा ने इस बार 542 सीटों में से 303 सीट जीती हैं. पार्टी अध्यक्ष के तौर पर शाह भाजपा की जीत के अहम रणनीतिकार रहे.

केरल के राज्यपाल पी. सदाशिवम और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव गृहमंत्री को शिष्टाचार फोन करने वाले शुरुआती व्यक्तियों में शामिल रहे.

Trending news