ICC World Cup 2019: आईसीसी विश्व कप 2019 टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के हाथों पाकिस्तान की करारी हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम पर खूब गुस्सा निकाला। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की भी खूब आलोचना की। शुक्रवार (31 मई, 2019) को ट्वीट के जरिए शेयर किए वीडियो में शोएब अख्तर ने कहा कि टीम देखने पर कहीं भी ऐसा नहीं लगा कि विश्व कप खेल रहे। कप्तान सरफराज टॉस के लिए आए तब उनकी तोंद निकल रही थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम का इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा।

शुक्रवार को पाकिस्तान के 103 रनों के अंदर ऑलआउट होने और सात विकेटों से मैच हारने के बाद पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘आज आपका (पाकिस्तान टीम या कप्तान सरफराज) मैच देखा है। आज मैच की क्या बात कर सकते हैं और क्या किया जा सकता है। बहुत गुस्सा है और रोजे की हालत में कुछ कह भी नहीं सकते। पाकिस्तान आज डरपोक की तरह खेली। 135-40 की औसत गेंदबाजी हो रही थी। सारी बॉल पीछे कीं। खेल में कहीं रूचि लेते हुए नजर नहीं आए, संगठित नजर नहीं आए।’

शोएब अख्तर ने टीम पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि उन्हें मैच के दौरान कभी ऐसा नहीं लगा की टीम मानसिक रूप से मैदान पर थी। उन्हें टूर्नामेंट किसी आम मैच की तरह लग रहा था। हालांकि उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन की खूब तारीफ भी की। शोएब अख्तर ने कहा, ‘आमिर ने विकेट लीं। छह ओवर में 26 रन दिए और तीन विकेट लीं। मगर हसन अली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। वो बेनकाब हुए, उनकी धुलाई हुई। ऐसा होना भी था।’

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कप्तान सरफराज पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जब टॉस करने आए उनका खूब पेट निकला हुआ था। खूब मोटा मुंह था। वो ऐसे पहले कप्तान हैं जो इतना अनफिट हैं। मैने इतना अनफिट कप्तान नहीं देखा। उनकी कीपिंग में भी परेशानी आ रही है। टीम चयन किस आधार पर हो रहा यह समझ के परे हैं। शोएब मलिक को बाहर किया है और दो-तीन मैच के बाद दोबारा टीम में शामिल भी कर लिया जाएगा।’

यहां देखें वीडियो-