नरेंद्र मोदी के साथ 57 ने ली शपथ, 100 दिनों तक 'प्रोबेशन' पर रहेंगे मंत्री

मोदी, शपथ

इमेज स्रोत, Getty Images

नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.

गुरुवार शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के 57 सहयोगियों को शपथ दिलाई.

प्रधानमंत्री के साथ 24 कैबिनेट मंत्रियों, नौ राज्यमंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) और 24 राज्यमंत्रियों ने भी शपथ ली.

ख़ास बात यह है कि इस बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

अमित शाह

इमेज स्रोत, ANI

ख़ास बात यह है कि इस बार मोदी ने पिछली सरकार के लगभग 40 प्रतिशत मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है. ऐसे में इस बार कई नए चेहरों को मौक़ा मिला है.

मोदी ने पूर्व विदेश सचिव एस. जयशंकर को कैबिनेट में जगह देकर हैरान किया है.

पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली स्वास्थ्य कारणों से सरकार में शामिल नहीं हुए.

वहीं सुषमा स्वराज ने लोकसभा चुनावों से पहले ही चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी. वह भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं. इसके अलावा जगत प्रकाश नड्डा ने भी इस बार शपथ नहीं ली.

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह शपथ ली और उनके बाद अमित शाह ने.

राजनाथ सिंह

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

राजनाथ सिंह

इससे माना जा रहा है कि पिछली सरकार की ही तरह इस बार भी राजनाथ सिंह का कद सरकार में दूसरे नंबर का रहेगा.

चौथे क्रम पर नितिन गडकरी ने शपथ ली और फिर उनके बाद कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा, पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण, रविशंकर प्रसाद, एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, पटना साहिब से जीते रविशंकर प्रसाद ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

नितिन गडकरी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

नितिन गडकरी

'प्रोबेशन' पर रहेंगे मंत्री

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar)

वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख़बरें जो दिनभर सुर्खियां बनीं.

दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर

समाप्त

मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं इसे काफ़ी गोपनीय रखा गया था.

बहुत से सांसदों को आख़िरी समय तक पता नहीं था कि उनका नाम शपथ लेने वालों की सूची में है या नहीं.

बीबीसी संवाददाता ज़ुबैर अहमद के मुताबिक़ इस बार मंत्रिमंडल में जिन नए नेताओं को जगह मिली है, वे एक तरह से 'प्रोबेशन' पर रहेंगे.

नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मंत्री पद देने से पहले एक तरह से इम्तिहान लेकर यह समझने की कोशिश की थी कि अगर उन्हें मौक़ा दिया जाता है तो वे 100 दिनों में क्या काम करेंगे.

इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिन लोगों मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की है, उनके नाम इस तरह से हैं-

कैबिनेट मंत्री

1 राजनाथ सिंह - लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

2 अमित शाह - गांधी नगर (गुजरात)

3 नितिन गडकरी - नागपुर (महाराष्ट्र)

4 डीवी सदानंद गौड़ा - बेंगलुरु उत्तर (कर्नाटक)

5 निर्मला सीतारमण - राज्यसभा सदस्य

6 रामविलास पासवान - चुनाव नहीं लड़ा

7 नरेंद्र सिंह तोमर - मुरैना (मध्य प्रदेश)

8 रविशंकर प्रसाद - पटना साहिब (बिहार)

9 हरसिमरत कौर बादल बठिंडा (पंजाब)

10 थावरचंद गहलोत - राज्यसभा सदस्य

11 एस जयशंकर -पूर्व विदेश सचिव

12 रमेश पोखरियाल निशंक - हरिद्वार (उत्तराखंड)

13 अर्जुन मुंडा खूंटी - (झारखंड)

14 स्मृति ईरानी - अमेठी (उत्तर प्रदेश)

15 हर्षवर्धन - चांदनी चौक (दिल्ली)

16 प्रकाश जावड़ेकर - राज्यसभा सदस्य

17 पीयूष गोयल - राज्यसभा सदस्य

18 धर्मेंद्र प्रधान - राज्यसभा सदस्य

19 मुख्तार अब्बास नकवी - राज्यसभा सदस्य

20 प्रहलाद जोशी - धारवाड़ (कर्नाटक)

21 महेंद्रनाथ पांडेय - चंदौली (उत्तर प्रदेश)

22 अरविंद सावंत - मुंबई दक्षिण (महाराष्ट्र)

23 गिरिराज सिंह - बेगूसराय (बिहार)

24 गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर (राजस्थान)

स्मृति इरानी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन,

स्मृति इरानी

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1 संतोष गंगवार - बरेली (उत्तर प्रदेश)

2 राव इंद्रजीत सिंह - गुड़गांव (हरियाणा)

3 श्रीपद नाइक - उत्तर गोवा (गोवा)

4 जीतेंद्र सिंह - उधमपुर (जम्मू-कश्मीर)

5 किरेन रिजिजू - अरुणाचल पश्चिम

6 प्रहलाद पटेल - दमोह (मध्य प्रदेश)

7 आरके सिंह - आरा (बिहार)

8 हरदीप पुरी - राज्यसभा सदस्य

9 मनसुख मांडविया - राज्यसभा सदस्य

राज्य मंत्री

1 फग्गन सिंह कुलस्ते - मंडला (मध्य प्रदेश)

2 अश्विनी चौबे - बक्सर (बिहार)

3 अर्जुन राम मेघवाल - बीकानेर (राजस्थान)

4 वीके सिंह - गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)

5 कृष्णपाल गुर्जर - फरीदाबाद (हरियाणा)

6 रावसाहेब दानवे - जालना (महाराष्ट्र)

7 जी किशनरेड्डी - सिकंदराबाद (तेलंगाना)

8 पुरुषोत्तम रुपाला - राज्यसभा सदस्य

9 रामदास आठवले - राज्यसभा सदस्य

10 साध्वी निरंजन ज्योति - फतेहपुर (उत्तर प्रदेश)

11 बाबुल सुप्रियो - आसनसोल (बंगाल)

12 संजीव बालियान - मुज़फ्फ़रनगर (उत्तर प्रदेश)

13 संजय धोत्रे - अकोला, महाराष्ट्र

14 अनुराग ठाकुर - हमीरपुर, हिमाचल

15 सुरेश अंगड़ी - बेलगाम, कर्नाटक

16 नित्यानंद राय - उजियारपुर (बिहार)

17 रतन लाल कटारिया - अंबाला (हरियाणा)

18 वी मुरलीधरन - राज्यसभा सदस्य

19 रेणुका सिंह सरुता - सरगुजा (छत्तीसगढ़)

20 सोम प्रकाश - होशियारपुर (पंजाब)

21 रामेश्वर तेली - डिब्रूगढ़ (असम)

22 प्रताप चंद्र सारंगी - बालासोर (ओडिशा)

23 कैलाश चौधरी - बाड़मेर (राजस्थान)

24 देबश्री चौधरी - रायगंज (बंगाल)

छोड़िए Facebook पोस्ट, 1

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त, 1

बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)