कांग्रेस से शिवसेना में गईं प्रियंका ने सुषमा स्वराज के लिए किया ये ट्वीट

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / कांग्रेस से शिवसेना में गईं प्रियंका ने सुषमा स्वराज के लिए किया ये ट्वीट

कांग्रेस से शिवसेना में गईं प्रियंका ने सुषमा स्वराज के लिए किया ये ट्वीट

प्रियंका चतुर्वेदी. फाइल फोटो.

प्रियंका चतुर्वेदी. फाइल फोटो.

प्रियंका ने यह ट्वीट भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए किया, जिसमें स्वराज ने पीएम ...अधिक पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित उनकी कैबिनेट ने गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की, लेकिन शपथ लेने वाले मंत्रिमंडल के सदस्यों में सुषमा स्वराज शामिल नहीं थीं. मोदी सरकार में विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा स्वराज ​दूसरी मोदी सरकार में फिलहाल शामिल नहीं हुई हैं. स्वराज के कैबिनेट में शामिल न होने के बाद कई प्रतिक्रियाएं सामने आईं, उनमें से एक कुछ ही समय पहले कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामने वाली प्रियंका चतुर्वेदी की भी है.

    पढ़ें : संसद में हेमा मालिनी के साथ इसलिए नहीं बैठ पाएंगे सनी देओल

    कांग्रेस पार्टी पर दोषियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर शिवसेना में शामिल हुईं प्रियंका ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज को देश याद करता रहेगा. उन्होंने ट्वीट में लिखा 'नई कैबिनेट में न होने पर देश आपको याद करेगा. हमेशा एक भावशून्य से दिखने वाले मंत्रालय में आपने भावनाओं और मूल्यों को तरजीह दी'.

    प्रियंका ने यह ट्वीट सुषमा स्वराज के उस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए किया जिसमें स्वराज ने पीएम मोदी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की थी. स्वराज ने लिखा था 'प्रधान मंत्री जी, आपने 5 वर्षों तक मुझे विदेश मंत्री के तौर पर देशवासियों और प्रवासी भारतीयों की सेवा करने का मौका दिया और पूरे कार्यकाल में व्यक्तिगत तौर पर भी बहुत सम्मान दिया. मैं आपके प्रति बहुत आभारी हूँ. हमारी सरकार बहुत यशस्विता से चले, प्रभु से मेरी यही प्रार्थना है'.




    गौरतलब है कि गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा मंत्रिमंडल के 57 सदस्यों ने शपथ ग्रहण की. इससे पहले सुषमा स्वराज ने ये भी बयान दिया था कि अब वह चुनाव नहीं लड़ेंगी. उनके इस बयान के बाद भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    ये भी पढ़ें:
    बेटे नरेंद्र को दो बार PM और तीन बार CM बनते देखने वाली गौरवान्वित मां 'मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि...' 

    Tags: BJP, Modi government, Priyanka Chaturvedi, Sushma swaraj

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें