scorecardresearch
 

यूपी संभालने के बाद अब महेंद्रनाथ पांडे को कैबिनेट का जिम्मा मिला

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में महेंद्रनाथ पांडे को कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है. लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी में कमल खिलाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के कंधों पर भी थी.

Advertisement
X
महेंद्रनाथ पांडे
महेंद्रनाथ पांडे

महेंद्रनाथ पांडेय का राजनीतिक सफर संघर्षों से भरा है और उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भरे दौर देखे हैं. गाजीपुर के पखनपुर गांव के मूल निवासी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का जन्म 15 अक्टूबर 1957 को हुआ था. उन्होंने एमए, पीएचडी के साथ ही मास्टर ऑफ जर्नलिज्म की भी डिग्री उन्होंने हासिल की है. उनकी पूरी शिक्षा-दीक्षा वाराणसी में हुई है.

छात्र जीवन से राजनीति में

उत्तर प्रदेश में बीजेपी का कमल खिलाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडे के कंधों पर भी थी. महेंद्र नाथ पांडे यूपी के पूर्वांचल से आते हैं. यूपी में राजनीतिक समीकरण को बैलेंस बनाए रखने के लिए को ब्राह्मण चेहरे के तौर महेंद्रनाथ को पार्टी की कमान दी गई थी.

महेंद्र नाथ पांडे ने छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रख दिया था. बीएचयू छात्रसंघ में महामंत्री भी रह चुके हैं. सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज में वह 1973 में अध्यक्ष चुने गए. इसी कड़ी में वह 1978 में बीएचयू में छात्र संघ चुनाव जीतकर महामंत्री बने. इसी के बाद से मुख्य राजनीति में कदम रखा.

महेंद्र नाथ पांडे आपातकाल से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक से नाता रहा है. आपातकाल में डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने पांच माह जेल में गुजारे थे. रामजन्म भूमि आंदोलन में मुलायम सिंह यादव की सरकार में इन्हें रासुका के तहत निरुद्ध कर दिया गया था.

Advertisement

1991 में पहली बार विधायक बने थे

महेंद्र नाथ पांडे पहली बार रामंदिर आंदोलन के दौरान 1991 में बीजेपी से विधायक चुने गए. इसके बाद वो नगर आवास राज्य मंत्री, नियोजन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रदेश में वे पंचायती राज मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी रहे. बीजेपी संगठन में उन्हें क्षेत्रीय अध्यक्ष समेत प्रदेश के महामंत्री की जिम्मेदारी भी संभाली.

2014 के लोकसभा चुनाव मे पार्टी ने इन्हें चंदौली लोकसभा सीट से टिकट देकर मैदान में उतारा. मोदी लहर में उन्होंने बसपा के अनिल मौर्य को करीब ढाई लाख मतों से मात देकर सांसद बने और मोदी सरकार में राज्यमंत्री चुने गए थे.

Advertisement
Advertisement