उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड के बाद अब सीतापुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। जहरीली शराब पीने से पांच अन्य को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने गुरुवार (30 मई) को जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।

बाराबंकी से लाई जाती थी अवैध शराबः पुलिस अधीक्षक एल आर कुमार ने बताया कि महमूदाबाद थाना क्षेत्र के पैतीपुर और सैदपुर गांवों से मौत की खबरें सामने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति पर पुलिस को अवैध शराब का वेंडर होने का संदेह है । कुमार ने बताया कि अवैध शराब बाराबंकी से महमूदाबाद लाई जाती थी।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

18 लोगों की हो चुकी मौतः प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 44 लोग अभी भी केजीएमसी लखनऊ में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार (29 मई) शाम एक बयान में कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 18 पहुंच गई है।

पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़ाः जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी पप्पू जायसवाल को बुधवार सुबह ही पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया गया। बाद में दूसरे अभियुक्त दानवीर सिंह और इस मामले में संलिप्त पाए गए आबकारी निरीक्षक राम तीर्थ मौर्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

आईजी ने की बड़ी कार्यवाहीः जहरीली शराब मामले में महमूदाबाद कोतवाल गोपाल नारायण सिंह और पैतेपुर चौकी इंचार्ज उदय वीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।