उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पारिवारिक विवाद के चलते एक 36 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने दो बच्चों को कथित तौर पर जहर खिलाकर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने गुरुवार (30 मई) को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना बुधवार (29 मई) को गोगवान जमालपुर गांव में हुई। महिला की पहचान रचना के रुप में हुई है जबकि बच्चों की पहचान मानसी (10) और विक्रांत (8) के रूप में हुई है।

कोल्ड ड्रिंक में मिलाया जहरीला पदार्थः थाना प्रभारी नेमी चंद के अनुसार, महिला ने कोल्ड ड्रिंक में कथित रूप से कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया जो उसने अपने बच्चों को दिया और फिर खुद भी इसका सेवन कर लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

National Hindi News, 30 May 2019 LIVE Updates: पीएम मोदी का शपथ ग्रहण आज, यहां पढ़ें दिनभर के बड़े अपडेट्स

पारिवारिक विवाद बना आत्महत्या का कारणः एसएचओ ने बताया कि घटना के लिए पारिवारिक विवाद को जिम्मेदार बताया जा रहा है,  पुलिस ने इस मामले मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

जिले में दूसरी घटनाः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अलग घटना में, शामली जिले के थाना भवन थाना क्षेत्र के गोमतीपुर गांव में बुधवार को घर में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। नाबालिग की पहचान शिवानी के रुप में की गई है। उसकी उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग में बुरी तरह से झुलसी शिवानी को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।