Upcoming Hatchback Cars: नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से सबसे ज्यादा रहती है। किफायती दाम और ले मेंटेनेंस के चलते इस सेग्मेंट की कारों को लोग काफी पसंद करते हैं। हैचबैक सेग्मेंट में इस साल कई बेहतरीन कारें आने वाली हैं। जिसमें Toyota Glanza से लेकर Tata Altroz जैसी बेहतरीन कारें शामिल हैं। तो आइये जानते हैं कौन कौन सी कारें होंगी लांच —

1. Toyota Glanza: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा आगामी 6 जून को भारतीय बाजार में अपनी नई हैचबैक कार Glanza को लांच करेगी। सुजुकी और टोयोटा के समझौते के तहत तैयार की जाने वाली ये पहली कार है। ये कार मारुति की लोकप्रिय हैचबैक Baleno पर बेस्ड है। डिजाइन और तकनीक के मामले में ये कार बलेनो से काफी मेल खाती है। कंपनी ने इसके इंटीरियर और एलॉय व्हील में थोड़ा बहुत बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी इसे केवल दो वैरिएंट में ही लांच करेगी। इसकी कीमत मारुति बलेने के आस पास हो सकती है।

2. Tata Altroz: इस साल प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट में टाटा भी अपनी बेहतरीन कार Altroz को पेश करेगा। इस कार को कंपनी ने 45X कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है। जिसे बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। कंपनी ने एक नया प्लेटफॉर्म तैयार किया है जिसे Alpha नाम दिया गया है, इस कार को उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार का नाम एक समुद्री चिड़िया से प्रेरित होकर रखा गया है। इसका इंटीरियर काफी प्रमियम होगा और इसमें कंपनी अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल करेगी।

3. Hyundai Grand i10: इस साल फेसलिफ्ट मॉडल को भी पेश किया जाएगा। हुंडई अपनी लोकप्रिय कार ग्रांड आई10 का नया अवतार पेश करेगी। ये आई10 की तीसरी पी​ढ़ी की कार होगी। इसमें कंपनी नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप, टेल लाइट, नए एलॉय व्हील और आउट साइड रियर व्यू मिरर को शामिल करेगी। हलांकि इसके इंजन के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन इसमें कंपनी बीएस6 मानक वाले इंजन का प्रयोग कर सकती है।

4. Renault Kwid: फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनो भी अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार
Kwid के नए फेसलिफ्ट वर्जन को पेश करेगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। कंपनी इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर इसे बाजार में ला रही है। जिसमें स्पलिट हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट, नया बंपर, बड़े सेंट्रल एयरडैम और नया फ्रंट ग्रिल प्रयोग करेगी। इस कार को इस साल के अंत में फेस्टिव सीजन में लांच किया जा सकता है।

6. Tata Tiago: इस साल टाटा टिएगो का फेसलिफ्ट अवतार भी देखने को मिलेगा। कंपनी इस कार को नए NRG वर्जन के साथ अपडेट कर बाजार में पेश करेगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें नए LED डे टाइम रनिंग लाइट, नया फ्रंट ग्रिल, 15 इंच का एलॉय व्हील को शामिल कर सकती है। इसके अलावा इसमें ABS और EBD, पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को भी ​शामिल किया जाएगा।